Friday, November 22, 2024

Nalanda में अपराधियों का उत्पात, करगिल पार्क में शहीद स्मारक को कर दिया बर्बाद

नालंदा  (मो. महमूद आलम): बिहार में हर दिन एक से एक मामले देखनों को मिलते है अपराधियों को ना पुलिस का डर है और ना ही सरकार का . ताजा  नमूना  Nalanda मुख्यालय बिहाशरीफ़ से सामने आया है. यहां कुछ उत्पातियों ने करगुर पार्क में घुसकर आतंक मचाया, शहीदों के स्र्तमारक तक को तोड़ने की कोशिश की . इससे साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ज़िले में अपराध का ग्राफ किस स्तर का है.अब अपराधी शहिद को भी नहीं बख़्श रहे है.

Nalanda
                                                         Nalanda

थाने से महज 100 मीटर दूर है करगिल पार्क

यह कारगिल पार्क कारगिल युद्ध में शहिद हुए जवान की याद में बनाया गया था. बीती रात इस शहीद स्मारक को नुकसान करने का प्रयास किया गया. यहां लगे पेड़ पौधे को काटकर बर्बाद कर दिया गया और तोड़ फोड़ भी किया गया है. जिससे पूरा पार्क तहस नहस हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहारशरीफ के एसडीओ अभिषेक पलासिया और सदर डीएसपी नुरुल हक़ सहित दीपनगर और लहेरी थाना के थानाध्यक्ष पहुंचे और अब अपराधियों की खोजबीन की जा रही है.

सीसीटीवी से हो रही है अपराधियों की तलाश

एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया की किसी शरारती तत्वों द्वारा कारगिल पार्क में घुसकर नुकसान किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आस पास के सीसीटीवी कैमरों की भी छानबीन की जा रही है. इस घटना से सवाल यह उठता है की बीच चौराहा पर स्थित कारगिल पार्क में इतना बड़ा नुकसान हुआ और पुलिस को भनक तक नहीं लगी, जबकि 100 मीटर की दूरी पर दीपनगर थाना है. इसके बावजूद पुलिस को जानकारी नहीं मिली. इस घटना से आस पास के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है और पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है. ये पार्क लहेरी थाना और दीपनगर थाना के बॉर्डर पर है. इसके बावजूद शरारती तत्व अपराधी को अंजाम देते रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं पड़ी. अब देखना यह होगा की इस घटना को अंजाम देने वाले को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है.

ये भी देखे :Begusarai Fire कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख,दुकानदारों में मचा हाहाकार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news