Thursday, November 7, 2024

Bihar Reservation: तेजस्वी ने बीजेपी-नीतीश को बताया आरक्षण विरोधी, तो बोली बीजेपी-“आप अपनी पार्टी को परिवारवाद के आरक्षण से कब मुक्त करेंगे?”

Bihar Reservation: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्र और राज्य सरकार को घेरने के बाद बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बीजेपी का कहना है कि बीजेपी का पक्ष साफ है बीजेपी आरक्षण के साथ है. हलांकि दोनों ने ही तेजस्वी और उनकी पार्टी को आरक्षण विरोधी बताया है.

लालू यादव या कांग्रेस बताए कि उन्होंने किसे आरक्षण दिया है?-सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “भाजपा का पक्ष(आरक्षण को लेकर) साफ है. कल भी हम आरक्षण के समर्थक थे और आज भी हैं. लालू यादव या कांग्रेस बताए कि उन्होंने किसे आरक्षण दिया है? आज तक के लोकतंत्र में न कांग्रेस पार्टी ने किसी को आरक्षण दिया और न ही लालू यादव ने किसी को आरक्षण दिया…”

आप अपनी पार्टी को परिवारवाद के आरक्षण से कब मुक्त करेंगे?-विजय सिन्हा

वहीं राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, ” तेजस्वी यादव संविधान विरोधी हैं. वे संवैधानिक संस्थान का सम्मान नहीं करते हैं… संवैधानिक संस्थान का अपमान करने वाली उनकी संविधान विरोधी मानसिकता झलक रही है… हम(भाजपा) तो हमेशा आरक्षण के पक्ष में रहे लेकिन आप अपनी पार्टी को परिवारवाद के आरक्षण से कब मुक्त करेंगे?…”

Bihar Reservation: तेजस्वी यादव ने क्या दिया था बयान

29 जुलाई को आए सुप्रीम कोर्ट फैसले, जिसमें बिहार में आरक्षण 65% बढ़ाने के फैसले को रद्द करने वाले पटना हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार के बाद तेजस्वी यादव ने बिहार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. तेजस्वी ने कहा कि, …पूरे देश में जाति जनगणना होनी चाहिए लेकिन बीजेपी इसके खिलाफ है. अब नीतीश कुमार क्यों चुप हैं उन्हें इसमें बोलना चाहिए? तेजस्वी के इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्यों को एससी, एसटी कोटा में ज्यादा पिछड़ी जातियों के लिए उप-वर्गीकरण करने का अधिकार देने के फैसले से असहमति जताते हुए ये भी कहा था कि उनकी पार्टी आरजेडी भी इसको नहीं मानती है. अगर आर्थिक तौर पर न्याय दिलाना है तो सबको नौकरी दीजिए.

ये भी पढ़ें-Tejashwi on Reservation: केंद्र-बिहार में NDA की सरकार है, वे नहीं चाहते हैं कि…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news