Thursday, December 12, 2024

Bihar Politics: इतनी आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे-तेजस्वी यादव, हमारे बीच कोई भ्रम नहीं है-नीरज कुमार

पटना, (अभिषेक झा, ब्यरो चीफ):बिहार में सियासी पारा बहुत चढ़ा हुआ है. आज (शनिवार, 27 जनवरी) को बीजेपी की 4 बजे पटना में एक अहम बैठक है. ऐसा कहा जा रहा है कि 28 जनवरी यानी रविवार को नीतीश कुमार इस्तीफा भी देंगे और एक बार फिर बतौर मुख्यमंत्री शपथ भी ग्रहण करेंगे. इन सब के बीच शुक्रवार शाम आरजेडी की भी एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव का एक बड़ा बयान सामने आ रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि वो इतनी आसानी से तख्ता पलट नहीं होने देंगे.

आरजेडी हर परिस्थिति के लिए तैयार है- मृत्युंजय तिवारी

सियासी अस्थिरता के बीच, RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “…सब कुछ ठीक है। संशय, असमंजस की स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी…आगे जो भी परिस्थिति उत्पन्न होगी उसका सामना करने के लिए हमारी पार्टी तैयार है…”

नीतीश कुमार संशय दूर करें- मनोज कुमार झा

बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “…मैं तो इसे अफवाह ही मानूंगा…जो संशय की स्थिति है वो संशय असहज कर रहा है और इस असहजता को दूर करने का निदान सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमाीर के पास है… बिहार पूरे देश में अच्छे कारणों से चर्चा का विषय है। मुझे इसमें कोई दरार नहीं दिखती….अंतत: इस ‘महागठबंधन’ के मुखिया नीतीश कुमार हैं…इसकी बुनियाद उन्होंने, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने मिलकर रखी थी…”

हमारे बीच कोई भ्रम नहीं है-नीरज कुमार

मनोज कुमार के सवाल पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “हमारे बीच कोई भ्रम नहीं है. हालांकि, कुछ लोग (नीतीश कुमार से) स्पष्टीकरण चाहते हैं. मुझे लगता है कि मैं इस पर स्पष्टता प्रदान करने के लिए पर्याप्त हूं. नीतीश कुमार केवल अपने काम के लिए जाने जाते हैं, न कि इस तरह के राजनीतिक कदम उठाने के लिए.”


नीतीश कुमार की चुप्पी और बीजेपी में मची हलचल के बीच आरजेडी की परेशानी बढ़ती ही जा रही है.

ये भी पढ़ें-Shivanand Tiwari : क्या है ऐसी मजबूरी कि नीतीश हो गये सबके लिए जरुरी ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news