Thursday, December 12, 2024

Bihar Politics: सत्ता परिवर्तन पर एनडीए सहयोगी भी सचेत, उपेंद्र कुशवाहा बोले-अभी बीजेपी के साथ आ भी गए तो लोकसभा चुनाव के बाद रहेंगे या नहीं ये बड़ा सवाल है

बिहार में सत्ता परिवर्तन की चर्चा के बीच एनडीए के सहयोगी भी कड़ी नज़र बनाए हुए है. चिराग पासवान ने तो अपने कार्यक्रम तक रद्द कर दिए है तो वहीं जितन राम मांझी ने कहा कि वो पहले ही 20 जनवरी के बाद सत्ता परिवर्तन की भविष्यवाणी कर चुकें थे. लेकिन सबसे अलग बयान आया है राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का, जिन्होंने कहा कि, “अगर (नीतीश कुमार) भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है…”

मैंने कहा था कि 20 जनवरी के बाद बिहार में कुछ न कुछ परिवर्तन होगा-मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश बीजेपी के साथ आने का स्वागत करते हुए कहा कि, “हाल ही में मैंने कहा था कि 20 जनवरी के बाद बिहार में कुछ न कुछ परिवर्तन होगा. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने राजद के खिलाफ बहुत सारी बातें कही थी…अब इन लोगों का गठबंधन नहीं चलेगा…”

लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं-उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “अभी चर्चा लगातार है कि(नीतीश कुमार) फिर NDA गठबंधन में आएंगे. यह बात तो सही है कि जहां हैं वहां नीतीश जी काफी परेशान हैं इसीलिए वहां से निकलना चाहते हैं…अगर भाजपा के साथ गठबंधन में आएंगे तो फिर लोकसभा चुनाव के बाद साथ में रहेंगे या नहीं, यह भी एक बड़ा सवाल है…”

दिल्ली लौट गए चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली में “महत्वपूर्ण अगले कुछ दिनों” पर विचार-विमर्श करने के लिए राज्य में कार्यक्रम “रद्द” कर दिल्ली लौट रहे हैं. “लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की पूरी नजर बिहार में पल-पल बदलते घटनाक्रम पर है. कल रात पार्टी की बैठक भी हुई. 2-4 दिन में परिस्थिति स्पष्ट होगी. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व निरंतर हमारे संपर्क में है…मैं आज दिल्ली जा रहा हूं…:”

केंद्रीय नेतृत्व की है हालात पर नज़र

इस बीच जहां बीजेपी की ओर से सूत्र ये खबरें दे रहे है कि नीतीश ही सीएम होंगे और 2 बीजेपी के उपमुख्यमंत्री होंगे जिसमें से एक नाम सुशील मोदी का है. लेकिन औपचारिक तौर पर अब भी बीजेपी इनतज़ार की मुद्रा में है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “राजनीतिक घटनाचक्र पर हमारे केंद्रीय नेतृत्व की नजर है…सामूहिक नेतृत्व बहुत गंभीरता से विचार करके ही कोई निर्णय लेगा…”


कुल मिला के कहे तो जबतक नीतीश इस्तीफा नहीं दे देते तबतक बीजेपी और उसके सहयोगी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Jitan Ram Manjhi करेंगे नीतीश का स्वागत, बताया किस आधार पर बिहार में होगा खेल !

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news