पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो रिपोर्ट) : महागठबंधन सरकार से इस्तीफे के बाद BJP और जेडीयू विधायकों के साथ नीतीश कुमार बैठक करने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश वहां कहेंगे की, ,सबको सरकार में कदम से कदम मिलाकर चलने के साथ ही दूसरे बिंदु पर भी बीजेपी-जेडीयू के विधायकों को टिप्स देंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि संजय झा बीजेपी दफ्तर पहुंचे है जहां ये मीटिंग होने की संभावना है. उन्हें नीतीश कुमार ने वहां भेजा है.
नीतीश कुमार का धन्यवाद-गिरिराज सिंह
इस बीच नीतीश के इस्तीफे बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, नीतीश जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जो उन्होंने जंगल रात को त्याग कर पुनः जनता के जनादेश को स्वीकार किया आप बिहार फिर से सुशासन स्थापित करेगा और जंगल राज का खत्म होगा पहले भी एनडीए गठबंधन ने बिहार में जो काम किया है वह देश में ही नहीं विदेश में भी गोल्ड मॉडल के नाम से प्रचलित हुआ उसे आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा, तेजस्वी की ताजपोशी नहीं हुई ये बिहार के लिए बहुत अच्छा हुआ
नीतीश कुमार के इस्तीफा के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, तेजस्वी की ताजपोशी नहीं हुई ये बिहार के लिए बहुत अच्छा हुआ #NitishKumar #NitishKumar_PaltiMaar #TejashwiYadav #Bihar #BiharPolitics #girirajsinghbjp #BiharNews pic.twitter.com/0h56ziyDmO
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 28, 2024
हमने जंगलराज रोकने अपने संगठन की कुर्बानी दी
गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा से बिहार को जंगल राज से बचाने के लिए अपने संगठन की कुर्बानी देती आई. इस बार भी बीजेपी प्रदेश में अब जंगल राज नहीं आने देगी
गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी हमेशा से बिहार को जंगल राज से बचाने के लिए अपने संगठन की बली देती आई. इस बार भी बीजेपी प्रदेश में अब जंगल राज नहीं आने देगी #NitishKumar #NitishKumar_PaltiMaar #TejashwiYadav #Bihar #BiharPolitics #girirajsinghbjp #BiharNews pic.twitter.com/gUuV8C6atV
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 28, 2024
कुल मिलाकर कहें तो नीतीश कुमार को बीमार, किसी पद के लायक नहीं बताने के बाद अब बीजेपी फिर से उनके साथ सरकार बनाने जा रही है. गिरिराज सिंह के बयान का एक मतलब ये भी है कि बीजेपी बिहार संगठन की कीमत पर लोकसभा की 40 सीटें जीतने के लिए असल में ये सरकार बना रही है.
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, बोले आरजेडी सभी काम का ले रही…