पटना :Bihar Politics आरजेडी- कांग्रेस के विधायकों के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने से तिलमिलाई आरजेडी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये हैं.आज विधानसभा की कार्रवाई शुरु होते ही राबड़ी देवी ने मोर्चा संभाला औऱ बीजेपी पर विधायकों को पैसे देकर तोड़ने का आरोप लगाया. राबड़ी देवी ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं,वो खुद को 10-20 करोड़ में बेच रहे हैं.
बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरजार हंगामा. राबड़ी देवी ने विधायकों पर 10-12 करोड़ में बिकने का आरोप लगाया pic.twitter.com/qHS1nzEVvj
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 29, 2024
Bihar Politics राबड़ी देवी का बीजेपी पर हमला
बिहार विधानसभा मे विपक्ष की नेता राबड़ी देवी गुरुवार को पूरे फॉर्म में नजर आई. लैंड फॉर जॉब मामले में नियमित जमानत मिलने के बाद विधानसभा पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सत्ता पक्ष के खिलाफ मोर्चा थाम लिया और विधानसभा परिसर में जम कर हंगामा किया. आरजेडी विधायकों के इस्तीफे के मामले में राबड़ी देवी ने कहा कि अगर किसी को जाना ही था तो विधायक पद से इस्तीफा देकर जाते. जाने वाले और उसे लेने वाले दोनों पर राबड़ी देवी ने जम कर हमले किये.
माले दलबदलु विधायकों को अयोग्य करार देने पर अड़ा
वहीं आज गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही माले के विधायकों ने सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. माले ने भी महागठबंधन के विधायकों के पाला बदलने को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. माले के महबूब विधायकों ने मांग किया कि जिन विधायकों ने पाला बदला है उनकी सदस्यता रद्द की जाये.
#BiharPolitics पाला बदलकर आरजेडी कांग्रेस से बजेपी में जाने वालों की सदस्यता रद्द करने की मांग पर अड़ी विपक्ष, माले ने कहा दल बदल कानून के तहत हो कार्रवाई pic.twitter.com/5DZSnag3e2
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 29, 2024
दरअसल जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार गई है, राजद समेत कई पार्टियों में भगदड़ जैसी स्थिति है. दो दिन पहले राजद के दो और कांग्रेस के एक विधायक ने पाला बदल कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. अब राजद और उनके सहयोगी माले (CPIML) बीजेपी पर जमकर हमले कर रहे हैं और लगातार उन विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं जिन्होंने चुनाव तो राजद या कांग्रेस के टिकट पर जीता लेकिन अब बीजेपी का हिस्सा बन गये हैं. माले के विधायक महबूब आलम ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश में लोकतंत्र को खत्म कर रही है. इसलिए दल बदल कानून के तहत उन विधायकों की सदस्यता रद्द होने चाहिये जिन्होंने बिना पार्टी से इस्तीफा दिये दूसरी पार्टी को ज्वाइन कर लिया.