Monday, December 23, 2024

Bihar Politics: पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार, बिहार के लिए विशेष पैकेज की कर सकते हैं मांग

बुधवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए. नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.

विशेष पैकेज और मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी के सभी महत्वपूर्ण विभाग मांगने से साथ-साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है.

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फंस फंसी है

बिहार में हम पार्टी के सुप्रीमों जीतन राम मांझी दो मंत्री पद की मांग पर अड़े है इसी तरह बीजेपी भी सभी प्रमुख विभाग की मांग कर रही है. विश्वास मत से पहले ही खेला होने की चर्चा भी है ऐसे में नीतीश कुमार का बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात काफी अहम होने वाली है.

लाला कृष्ण आडवाणी से भी मिल सकते है नीतीश

जेडीयू सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिल सकते हैं. हाल ही में अडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का एलान हुआ है. ऐसे में नीतीश उन्हें बधाई देने जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-NCP : महाराष्ट्र में शरद पवार का टाइम बिगड़ा ,अजीत पवार की हुई NCP,सुप्रिया सुले बोली जायेंगे सुप्रीम कोर्ट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news