बुधवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए. नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
#WATCH पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। https://t.co/lllEjyD53t pic.twitter.com/6dR6Onwqgx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
विशेष पैकेज और मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकते हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी के सभी महत्वपूर्ण विभाग मांगने से साथ-साथ मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फंस फंसी है
बिहार में हम पार्टी के सुप्रीमों जीतन राम मांझी दो मंत्री पद की मांग पर अड़े है इसी तरह बीजेपी भी सभी प्रमुख विभाग की मांग कर रही है. विश्वास मत से पहले ही खेला होने की चर्चा भी है ऐसे में नीतीश कुमार का बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात काफी अहम होने वाली है.
लाला कृष्ण आडवाणी से भी मिल सकते है नीतीश
जेडीयू सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिल सकते हैं. हाल ही में अडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का एलान हुआ है. ऐसे में नीतीश उन्हें बधाई देने जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-NCP : महाराष्ट्र में शरद पवार का टाइम बिगड़ा ,अजीत पवार की हुई NCP,सुप्रिया सुले बोली जायेंगे सुप्रीम कोर्ट