नीतीश के महागठबंधन छोड़ एनडीएम का दामन थामने पर आरजेडी और कांग्रेस ने उनपर जमकर निशाना साधा है. जहां कांग्रेस ने नीतीश को “मर जाऊंगा बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा” बयान की याद दिलाई तो आरजेडी ने कहा, ”इनके देख गिरगिट भी शरमा जाएगी” इसके साथ ही लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार को गिरगिट कुमार के नाम से नवाज़ा
उसके साथ रहना बेकार है जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है-रोगिणी आचार्य
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने नीतीश कुमार पर चार दिन पहले भी परिवारवाद पर दिए बयान को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने आज भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर नीतीश कुमार और बीजेपी दोनों को आड़े हाथों लिया.
रोहिणी ने लिखा, “उसके साथ रहना बेकार है जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..”
उसके साथ रहना बेकार है
जिसकी विचारधारा गिरगिट कुमार है..— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
प्रधानमंत्री के एक बयान को लेकर भी रोहिणी ने ट्वीट किया उन्होंने लिखा, “थूककर चाटने वाले नेता खुद को ना समझे सूरज जैसा..”
थूककर चाटने वाले नेता
खुद को ना समझे सूरज जैसा.. https://t.co/jmSGHdbeZi— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
गिरगिट भी शरम जाएगी- सुनील कुमार सिंह
नीतीश कुमार के साथ छोड़ने पर आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. सुनील कुमार ने कहा, “गिरगिट भी उनके बदलते रंग को देखकर हैरान और शर्म से लाल हो गया कि यह तो अद्भुत प्राणी हमें भी मात दे गया.”
इसके साथ ही उन्होंने लिखा “कुछ दिन पूर्व ही पूछा था कि यदि UPSC में सवाल पूछा जाए कि इस देश का Most Unreliable Politician कौन है? तो सही उत्तर क्या होगा?”
नीतीश कुमार अमर रहे-कांग्रेस
इसी तरह बिहार कांग्रेस ने भी एक पोस्ट किया, इस पोस्ट में कांग्रेस ने 30 जनवरी 2023 के नीतीश कुमार के बयान और 13 अप्रैल 2023 के अमित शाह के बयान की तस्वीर लगा लिखा है. “नीतीश कुमार अमर रहे…चौकिये मत ….नीतीश कुमार को कुछ नहीं हुआ है उन्होंने ही कहा था कि वो मर जायेंगे मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे आज नीतीश कुमार वाकई अमर हो गए.”
आपको बता दें बिहार कांग्रेस ने अपने पोस्ट में नीतीश और अमित शाह के जो बयान लगाए है उसमें नीतीश कुमार ने 30 जनवरी 2023 को कहा था कि “मर जाना कबूल है, उनके साथ जाना हमको कभी कभी कबूल नहीं”
वहीं अमित शाह ने 13 अप्रैल 2023 के बयान में कहा था “नीतीश के लिए भाजपा के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो चुकें हैं”
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: थोड़ी देर में बीजेपी-जेडीयू विधायकों की बैठक लेंगे नीतीश कुमार, गिरीराज बोले…