Monday, December 23, 2024

Bihar Politics: सम्राट चौधरी के घर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, बीजेपी का दावा- एनडीए एकजुट, आरजेडी बोली जल्द गिरेगी सरकार

पटना (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ): बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है जहां बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक हो रही है. जानकारी के मुताबिक, बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सरकार की स्थिरता को लेकर लगाए जा रहे कयासों को लेकर बीजेपी ने ये बैठक बुलाई है. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर बैठक हो रही है.

बीजेपी का दावा- एनडीए एकजुट

बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक में विधायकों को एकजुट करने की पहल की गई है. इस बैठक में सभी विधायक और विधान पार्षद बैठक में शामिल हुए हैं. बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट मौजूद रहे. वहीं भाजपा विधायकों का दावा है कि एनडीए एकजुट है.

उपेन्द्र कुशवाहा ने भी किया था एकजुटता का दावा

बुधवार सुबह राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था महागठबंधन के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं. जिसमें कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हैं. वहीं 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि, एनडीए में किसी तरह की टूट नहीं है. जिन लोगों को जो बोलना है बोले. जिनके मन में लड्डू फूट रहा है फूटने दीजिए उनसे कोई फायदा होने वाला नहीं है.

12 फरवरी को होना है फ्लोर टेस्ट

12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना है उससे पहले आज नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. वहीं आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया की बिहार में एनडीए सरकार जल्द गिर जाएगी.
इसके साथ ही विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भी अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी-जेडीयू सरकार को बहुमत साबित करने में दिक्कत आ सकती है.
कांग्रेस ने तो अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए तेलंगाना भेज दिया है. कुल मिलकर कहे तो 12 तारीख को क्या होगा. खेला किसके पक्ष में होगा ये अभी कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: पीएम मोदी से मिले सीएम नीतीश कुमार, अमित शाह और जेपी नड्डा…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news