बिहार में शराबबंदी के बावजूद बड़े ही धड़ले से शराब की बिक्री होती है. सख्त निर्देशों के बावजूद आए दिन शराब पर्टी में बवाल तो कभी जहरीली शराब से मौत की खबरे सुर्खियां बनती हैं. इसी कड़ी में शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. उत्तर बिहार में रेल से शराब की सप्लाई करने वाले एक बड़े शराब माफिया को मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खबर के मुताबिक पुलिस करीब 5 महीनों से उसे तलाश रही थी. वह बड़े पैमाने पर अपना गिरोह चला रहा था. उसके गिरोह के दो लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. गिरफ्तार आरोपी मनियारी के माधौल का रहने वाला विकास सिंह है.
पुलिस पूछताछ मे उसने बताया की वह दूसरे राज्यो से बड़ी तादाद में शराब मंगवाता है. वो भी रेल मार्ग के जरिए क्योंकि रेल मार्ग से सुरक्षित कोई दूसरा रास्ता नहीं है. इसी का फायदा उठा कर वह ट्रेन से शराब की खेप लाता था. जंक्शन से ऑटो मे शराब की खेप लेकर मनियारी पहुँचता था. फिर पुलिस की नजर से बचाने के लिए उसे झाड़ियों मे छिपाकर रखता था. वहीं से वो शराब बेचा करता था.
मामले का खुलासा तो तब हुआ जब रेल पुलिस के जमादार प्रवीण कुमार ने 6 मई को मुजफ्फरपुर जंक्शन से भारी मात्रा मे शराब बरामद किया था. मौके से एक ऑटो भी जब्त किया गया था. इस पूरी कार्रवाई में एक शराब तस्कर और ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया था. इनमे मनियारी के मधौल का रहने वाला नरेश सहनी व ऑटो चालक काजीमोहम्मदपुर थाना के पंखा टोली का रहने वाला शंभुचौधरी दबोचा गया. पूछताछ में पता चला कि विकास और एक युवक गिरोह का सरगना है. ये दोनों ट्रेन से शराब की अवैध रूप से तस्करी करते थे. फिर, इलाके मे बड़े ही शातिर ढंग से बेच दिया करते थे. ये जानते हुए कि बिहार में शराबबंदी का कानून लागू है. उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.