Thursday, February 6, 2025

Bihar NDA seat sharing: BJP 17 सीट, JDU 16 सीट, LJP 5 सीट, HAM 1 सीट और RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी

दिल्ली, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ पटना): Bihar NDA seat sharing बिहार में एनडीए ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीटों का एलान कर दिया है. बिहार की 40 सीटों में से सबसे ज्यादा 17 सीट बीजेपी को मिली है जबकि JDU 16 सीट, LJP (पासवान) 5 सीट, HAM 1 सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच हाजीपुर सीट को लेकर अड़े पशुपति कुमार पारस को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें मनाने की कोशिश जारी है.

Bihar NDA seat sharing की जानकारी देने के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

बीजेपी बिहार के चुनाव प्रभारी विनोद तावड़े ने बताया, “बिहार में भाजपा 17 सीट, JDU 16 सीट, LJP 5 सीट, HAM 1 सीट और RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी.”

40 सीटें जीतेगा एनडीए- राजू तिवारी नेता LJP रामविलास

वहीं LJP रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया, “…LJP रामविलास को बिहार में 5 सीट मिली है. मैं इसके लिए सभी का धन्यावाद देता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं निश्चित रूप से हम बिहार में 40 सीट जीतेंगे.”

कौन सी पार्टी किस सीट से लड़ेगी चुनाव

तो आपको बता दें एनडीए सीट शेयरिंग में बीजेपी की जो 17 सीटें मिली है वो इस प्रकार है– पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण ,औरंगाबाद, मधुबनी ,अररिया ,दरभंगा , मुजफ्फरपुर महाराजगंज ,सारण ,उजियारपुर , बेगूसराय ,नवादा ,पटना साहिब ,पाटलिपुत्र ,आरा ,बक्सर और सासाराम

जेडीयू को जो 16 सीटें मिली हैं वो हैं– वाल्मीकि ,नगर सीतामढ़ी ,झंझारपुर ,सुपौल ,किशनगंज ,कटिहार पूर्णिया , मधेपुरा ,गोपालगंज ,सिवान भागलपुर ,बांका ,मुंगेर ,नालंदा ,जहानाबाद और शिवहर

लोकजन शक्ति पार्टी (पासवान) को जो पांच सीट मिली हैं वो इस प्रकार हैं– वैशाली, हाजीपुर समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई
जबकि जीतन राम मांझी की हम पार्टी गया और राष्ट्रीय लोक मोर्चा काराकाट से चुनाव लड़ेगा.

पशुपति कुमार पारस के हाथ खाली , भारी पड़े चिराग

इस बीच हाजीपुर सीट को लेकर नाराज़ पशुपति कुमार पारस के बारे में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “सभी मिलकर लड़ेंगे. NDA पूरी तरह 5 पार्टियों के गठबंधन के साथ बिहार के चुनाव में जाएगा…वार्ता चल रही है(पशुपति कुमार पारस से)”

ये भी पढ़ें-Lovely Anand : अधिकारिक तौर पर जेडीयू में शामिल होंगी आनंद मोहन की पत्नी, शिवहर से लड़ सकती है लोकसभा चुनाव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news