Wednesday, March 12, 2025

Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद के 11 उम्मीदवार निर्विरोध जीते, सर्टिफिकेट लेने नहीं पहुंची राबड़ी देवी

पटना : Bihar MLC Election बिहार विधान परिषद् में 6 मार्च को 11 MLC का कार्यकाल खत्म होने के चलते विधान परिषद् की 11 सीटें खली हो गई थी. जिसमे 11 सीटों पर चुनाव होना था. जिसके लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. अब बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. सभी 11 अभ्यर्थियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है.

11 सीटों पर 11 उम्मीदवार उतरने की वजह से सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. राबड़ी देवी, नीतीश कुमार, मंगल पांडे और संतोष सुमन समेत सभी 11 उम्मीदवार एक बार फिर से एमएलसी बन गए हैं. निर्वाचित होने वाले सदस्यों में तीन बीजेपी, जेडीयू से 2, आरजेडी से चार, माले और हम पार्टी से एक-एक सदस्य निर्वाचित हुए हैं.

11 उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट मिला

वहीं, बीजेपी ने मंगल पांडे, डॉ लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था. जदयू के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित खालिद अनवर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि महागठबंधन के तरफ से राबड़ी देवी के अलावा राजद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, सैयद फैसल अली, डा. उर्मिला ठाकुर और माले से शशि यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए.

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद अपने सहयोगियों के साथ सदन पहुंचे और जीत का सर्टिफिकेट लिया. जबकि पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने विश्वसनीय नेता भोला यादव को भेजा. वो खुद नहीं पहुंची. इसके साथ ही सभी 11 उम्मीदवारों को जीत का सर्टिफिकेट मिल गया.

दरअसल, बिहार विधान परिषद् की 11 सीटों का कार्यकाल 6 मई को खत्म हो रहा है. ऐसे में कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है. इस चुनाव में एक सीट के लिए 22 विधायकों की जरूरत पड़ती और उस हिसाब से महागठबंधन के पास पांच सीटों के लिए 110 विधायकों का होना जरूरी था. महागठबंधन के पास फिलहाल 106 विधायक हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: चिराग माने तो मांझी हुए नाराज़, एनडीए के सहयोगियों को मनाने में नाकों चने चबा रही है बीजेपी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से की बातचीत

आपको बता दें कि, जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग और मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि जल्द सब कुछ हो जाएगा. नीतीश ने कहा कि रिजल्ट आ जाएगा, जल्दी होगा, सब चीज के बारे में खबर तुरंत आपलोगों को मिलेगी, हम उसमें लगे हुए हैं. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारा कर दिया है कि आज शाम ही सीट शेयरिंग और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जो भी बातें है वो सब कुछ क्लियर हो जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news