बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें Bihar LS Polls Phase 7और अंतिम चरण में शनिवार 1 जून को मतदान होना है. इस चरण में 8 सीटों, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में वोट डाले जाएंगे. इसी के साथ 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी खत्म हो गया.
राज्य में मतदान 19 अप्रैल से 1 जून तक आम चुनाव के सभी सात चरणों में विभाजित किया गया था. परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी [भाजपा], जनता दल (यूनाइटेड) [जेडी(यू)] और अविभाजित लोक जनशक्ति पार्टी [एलजेपी] ने मिलकर चुनाव लड़ा था और कुल 40 संसदीय सीटों में से 39 पर जीत हासिल की थी. जिसमें भाजपा को 17, जेडी(यू) को 16 और एलजेपी को 6 सीटें मिली थीं.
Bihar LS Polls Phase 7: किसके सामने है कौन उम्मीदवार
1-पटना साहिब: पटना साहिब सीट भाजपा का गढ़ रही है. बीजेपी ने यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है, जिन्होंने पिछले आम चुनाव में अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा को हराया था.
इस बार, रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित से होगा. कांग्रेस प्रत्याशी अविजीत का ये पहला चुनाव है. कई वर्षों तक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे हैं.
2-पाटलिपुत्र: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती का मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से है, जो 2024 के आम चुनाव में हैट्रिक बनाने के लिए मैदान में उतरे हैं.
3-आरा: आरा लोकसभा सीट से बीजेपी के आरके सिंह फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) ने सुदामा प्रसाद को ‘महागठबंधन’ का उम्मीदवार बनाया है.
आरके सिंह ने 2019 के आम चुनाव में 5,66,480 वोट हासिल करके निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी. वहीं, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन) के उम्मीदवार राजू यादव को 4,19,195 वोट मिले थे.
4-काराकाट: एनडीए से आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा मैदान में है तो उनके मुकाबले सीपीआई एमएल के राजा राम सिंह है लेकिन यहां मुकाबले को दिलचस्प बना रहे है भोजपूरी स्टार पवन सिंह जो निर्दलीय मैदान में हैं.
5-नालंदा : जेडीयू के कैशलेंद्र कुमार का मुकाबला सीपीएम माले के संदीम सौरभ से है
6-बक्सर: बीजेपी के मिथिलेश तिवारी का मुकाबला आरजेडी सुधाकर सिंह से है
7-सासाराम: बीजेपी के शिवेश कुमार का मुकाबला कांग्रेस के मनोज कुमार से है
8-जहानाबाद: जेडीयू के चंदेस्वर प्रसाद का मुकाबला आरजेडी के सुरेंद्र सिंह से है