Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार की 40 सीटों पर बहुत बड़ा तो नहीं लेकिन इंडिया गठबंधन को बढ़त नज़र आ रही है. पिछली बार यहां बीजेपी को 40 में से 39 सीटे मिली थी लेकिन इस बार इंडिया गठबंधन बीजेपी की 14 सीटों पर बढ़त बना ली है.
किसको मिल रही है कितनी सीट
बिहार में जेडीयू 12, बीजेपी 9, लोक जनशक्ति पार्टी 5, आरजेडी 3, कांग्रेस 2 और अन्य एक सीट पर आगे है.
कौन आगे कौन पीछे
बेगूसराय से गिराराज सिंह सीपीआई के अबधेश कुमार रॉय से पीछे
बक्सर से आरजेडी के सुधाकर सिंह बीजेपी उम्मीदवार से पीछे
गया में हम प्रमुख जीतन राम मांझी आगे
हाजीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास चिराग पासवान आगे
जमुई से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अरुण भारती आगे
कारीकाट से उपेंद्र कुशवाहा पीछे, सीपीआई (एमएल) के राजा राम सिंह आगे
कटिहार से कांग्रेस के तारीक अनवर पीछे
मुंगेर से ललन सिंह आगे
पाटलिपुत्र से आरजेडी की मीसा भारती आगे, मौजूदा सांसद राम कृपाल सिंह पीछे
पटना साहेब में रवि शंकर प्रसाद आगे
पूर्णिया में जेडीयू के उम्मीदवार से पप्पू यादव पीछे
समस्तिपुर में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की शंभावी चौधरी आगे
सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रुड़ी आरजेडी की रोहिणी आचार्य से आगे