संवाददाता अजीत कुमार गुप्ता, कैमूर : बिहार में एक तरफ राजनीति गलियारों में हलचल मची है तो वहीं बिहार के श्रम संसाधन मंत्री Surendra Ram ने भभुआ जगजीवन स्टेडियम में तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया और साथ ही मंच पर बिहार सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की. इस कार्यक्रम में जिले के जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, जिला विकास आयुक्त डॉ गजेंद्र कुमार सहित जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे. जिले के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी भी शामिल होकर राष्ट्र के सम्मान में नारे लगाकर 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया.
Surendra Ram का अंतिम तिरंगा फहराना न हो जाए
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम,जो जिले के जिला प्रभारी मंत्री है. जिस तरह 24 घण्टे में बिहार में राजनीतिक उथल पुथल हुई है यह कयास लगाया जा रहा है कि बिहार में सरकार का रूप बदल जाएगा साथ ही सभी मंत्रियों के पद भी बदल जाएंगे.कहीं मंत्री जी का गणतंत्र दिवस पर आज अंतिम तिरंगा फहराना न हो जाए.
उन्होंने बिहार सरकार के कई जनहितकारी योजनाओं के बारे में चर्चा किया. बालिका साईकल योजना,छात्रवृत्ति योजना,कन्या योजना, बिहार में महिलाओं के 32 प्रतिशत आरक्षण, मुख्यमंत्री आवास योजना ,सात निश्चय योजनाओं के बारे में भी बात की. आपदा जैसे आग लगी,सडक दुर्घटना योजना,पेंशनर योजना, बिहार में सड़क बिजली पानी,विधि व्यवस्था पर चर्चा हुई.