Sunday, December 22, 2024

Bihar-Jharkhand Vande bharat train: शुरू हुआ पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल रन

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल पटना से रांची के बीच हुआ. ट्रायल रन सफल होने के बाद अब उम्मीद है कि इस रूट पर जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन में 8 एसी चेयरकार की सुविधा होगी. और ये पटना से रांची 6 घंटे 10 मिनट में पहुंचेगी.

बिहार-झारखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी पटना-रांची वंदे भारत

बिहार और झारखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का ट्रायल पूरा होने से लोगों में काफी खुशी देखने को मिली. सोमवार की सुबह वंदे भारत ट्रेन का पटना से रांची के बीच गया और बरकाकाना के रास्ते ट्रायल रन किया. इस दौरान जहां भी वंदे भारत ट्रेन रुकी वहां लोगों में ट्रेन के साथ सेल्फी खिचाने की होड़ लग गई.
मिलने जा रही है. बिहार से झारखंड के बीच ये ट्रेन पटना से रांची के लिए चलेगी. आज पटना रेलवे स्टेशन से रांची तक इसका (Vanvde Bharat Train) ट्रायल रन किया जायेगा.

रेलवे ने आम लोगों से की थी अपील

वहीं रेलवे ने पटना से रांची जाते हुए अप में और वापसी में रांची से पटना आते हुए डाउन में में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन जहानाबाद, गया, बरकाकाना, कोडरमा, हजारीबाग टाउन और मेसरा के रास्ते से किया जाने की जानकारी देते हुए लोगों से अपील की थी कि, ट्रायल को देखते हुए आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें ,साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news