Tuesday, March 11, 2025

Bihar IAS Promotion कैडर के 19 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन,1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा प्रमोशन

पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 19 अफसरों को प्रोन्नति दी गयी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की. बिहार कैडर के 19 आईएएस Bihar IAS Promotion अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थापित बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी अतीश चंद्रा को शीर्ष वेतनमान यानी मुख्य सचिव रैंक में प्रोन्नति दी गई है.

Bihar IAS Promotion किसको क्या मिला पद

विनय कुमार को प्रधान सचिव स्तर में प्रोन्नत्ति सौंपी गई है जो पहले सड़क परिवहन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. 2008 बैच के 7 आईएएस अधिकारी को सचिव ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है. इनमें सचिव असीमा जैन लघु जल संसाधन विभाग की विशेष, शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक बी कार्तिकेय धनजी, प्रणव कुमार, ईंख आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह मुजफ्फरपुर डीएम ,भविष्य निधि की निदेशक नीलम चौधरी, पश्चिम चंपारण के बंदोबस्त पदाधिकारी सुरेश चौधरी और संजय दुबे ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष शामिल हैं.

प्रमोशन 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा

सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी है. यह प्रमोशन अगले साल 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा. 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारी को चयन ग्रेड- विशेष सचिव स्तर में पदोन्नति दी गई है. इसमें कृषि निदेशक आलोक रंजन घोष, गया के जिलाधिकारी त्यागराज एसएम, महानिरीक्षक कारा शीर्षत कपिल, जीविका के सीइओ राहुल कुमार, शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग में निदेशक उदयन मिश्रा, सासाराम डीएम नवीन कुमार और सांख्यिकी निदेशक संजय कुमार पंसारी शामिल हैं. हाल ही में बिहार पुलिस में हायर रैंक के कई अधिकारियों का प्रमोशन किया गया.

ये भी पढ़ें-Ram Mandir: मंदिर ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राममंदिर आंदोलन के चेहरे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से नहीं आने की अपील की

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news