पटना : एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हादसे में दमकल की गाड़ी पलट गई, इसमे कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना पटना से बाहर निकलते ही हाजीपुर में भगवानपुर के रतनपुरा गांव में हुआ. यहां राज्यपाल के काफिले में चल रही गाड़ी आटो टैंपो से टकरा गई. हादसे के कारण हाजीपुर मुजफ्फरपुर मेन रोड पर जाम लग गया. थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. फिर थोड़ी देर में यातायात सामान्य हुआ.
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) मुजफ्फरपुर मे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. हादसे में राज्यपाल के काफिले के साथ चल रही गाड़ी को क्षितिग्रस्त हैं. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है . सभी की हालत स्थिर है.