Friday, December 27, 2024

पटना में डेंगू से बचाव के लिए सरकार ने चलाया अभियान

पटना

अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ

बरसात के जाते ही डेंगू बीमारी की संभवना जोर पकड़ने लगी है. पटना समेत कई  इलाकों में बिहार सरकार डेंगू के रोकथाम के लिए उपाय कर रही है. रविवार को गांधी मैदान से पटना शहर में डेंगू से बचाव, रोकथाम व जागरूकता के लिए नगर निगम द्वारा सघन अभियान का शुभारंभ किया गया. इसमें छिड़काव एवं एंटी लार्वा सप्रे के लिए 100 बड़े वाहनों एवं 350 मोटरसाइकिलों सहित 513 टीमों को रवाना किया गया.

डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में खास इंतजाम 

स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग ने भी निगम के अमले को एंटी लार्वा छिड़काव के लिए आवश्यक दवाएं व जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में अलग से (dedicated) डेंगू वार्ड बनाए गए है जहां मरीजों को डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी समेत अन्य सुविधाएं दी जा रही है. डेंगू के बचाव एवं रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र में कचरा उठाने वाले वाहनों के माध्यम से भी जागरूकता संबंधित स्लोगन्स प्रसारित किये जा रहे है.इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे.

डेंगू से कैसे करें बचाव

डेंगू से बचाव के लिए जरुरी है कि घर या घर के आसपास किसी भी जगह जैसे कूलर, फ्लावर पॉट, बर्तन या टंकी में पानी को जमा ना होने दिया जाये. पानी के जमा होने से उसमें डेंगू मच्छर के पनपने की संभावना अधिक रहती है. इसके अलावा साफ सफाई रखना और डेंगू के लक्षण महसूस करने पर तत्काल डाक्टर से संपर्क करना जरुरू है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news