Darbhanga AIIMS : सोमवार को बिहार सरकार ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण के लिए दरभंगा के एकमी शोभन बाईपास पर 150.13 एकड़ भूमि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी.
बिहार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) प्रत्यय अमृत ने कहा, “परियोजना के लिए शेष 37.31 एकड़ जमीन अगले सप्ताह हस्तांतरित कर दी जाएगी.” आपको बता दें, पटना के बाद दरभंगा में बनने वाला एम्स राज्य का दूसरा एम्स होगा.
जल्द ही शुरू होगा Darbhanga AIIMS का निर्माण-मंत्री
एम्स दरभंगा के कार्यकारी निदेशक डॉ. माधवानंद कर ने कहा, “आदर्श रूप से, हम अपनी परियोजना के लिए 200 एकड़ से अधिक भूमि चाहते थे, ताकि पूरी परियोजना का निर्माण एक बार में ही किया जा सके.”
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, “दरभंगा में एम्स का निर्माण जल्द ही शुरू होगा.” मंत्री मंगल पांडे ने कहा, “एक महीने पहले मैंने दरभंगा एम्स परियोजना में तेजी लाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद, हमें केंद्र से एक पत्र मिला, जिसमें हमें भूमि सौंपने का अनुरोध किया गया था, ताकि जल्द ही काम शुरू किया जा सके.”
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 25 जुलाई को दरभंगा के एकमी शोभन बाईपास पर एम्स के निर्माण को मंजूरी दे दी थी.
दरभंगा एम्स को लेकर प्रधानमंत्री को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी
तीन साल पहले बिहार सरकार ने दरभंगा में राज्य का दूसरा एम्स बनाने का प्रस्ताव रखा था. पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री को दरभंगा एम्स के चालू होने को लेकर दिए बयान के बाद शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा था – “बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए असम के गुवाहाटी से लेकर पश्चिम बंगाल के कल्याणी तक, झारखंड के देवघर से लेकर बिहार में दरभंगा तक इस प्लानिंग के साथ नए-नए एम्स खोले गए हैं ताकि लोगों को इलाज के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर न जाना पड़े.”