Friday, November 22, 2024

Bihar Fourth Phase election: 13 मई को 5 सीटों पर होगा मतदान, 2 केंद्रीय मंत्री मैदान में

भारत में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्यों में से एक बिहार में 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 4 सीटों पर तो दूसरे चरण में भी 4 सीटों पर और तीसरे चरण 5 सीटों पर मतदान के साथ कुल 13 सीटों पर मतदान हो चुका है. जबकि चौथे चरण में 5 सीटों के मतदान के साथ 40 में से 18 सीटों पर चुनाव पूरा हो जाएगा. इस चरण में डिन सीटों पर मतदान होगा वो हैं दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर

चौथे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत लगी है दाव पर

तो सबसे पहले बात बेगूसराय की, तो यहां केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मैदान में है. वहीं उजियारपुर सीट पर बीजेपी के दिग्गज नित्यानंद राय मैदान में है. समस्तीपुर से एलजेपी रामविलास के टिकट पर जेडीयू के कद्दवार मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी मैदान में है तो मुंगेर से जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह की किस्मत दाव पर लगी है.

दरभंगा में ललित कुमार यादव (राजद) और गोपाल जी ठाकुर (भाजपा) आमने-सामने हैं

बात अगर सभी पांचो सीटों पर प्रत्याशियों की करें तो दरभंगा में, मतदाता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के ललित कुमार यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोपाल जी ठाकुर के बीच लड़ाई देखेंगे.

उजियारपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और राजद के आलोक कुमार मेहता में है

वहीं उजियारपुर सीट पर राजद के आलोक कुमार मेहता का मुकाबला भाजपा के नित्यानंद राय से होगा. उजियारपुर: 2008 में अस्तित्व में आया यह निर्वाचन क्षेत्र 2014 से भाजपा के कब्जे में है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय 2014 के चुनाव में उजियारपुर से राजद के आलोक कुमार मेहता को हराकर विजयी हुए थे. उन्होंने 2019 में सीट बरकरार रखी और उजियारपुर से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं.

समस्तीपुर में कांग्रेस के सनी हजारी का मुकाबला एलजेपी की शांभवी चौधरी से है

वहीं समस्तीपुर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के सनी हजारी और राम विलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) गुट की शांभवी चौधरी के बीच मुकाबला होगा.

मुंगेर में जेडीयू के ललन सिंह और राजद की अनिता देवी महतो आमने सामने हैं

तो कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वर्तमान में जदयू नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह कर रहे हैं. जदयू के पूर्व अध्यक्ष का मुकाबला राजद की अनिता देवी महतो से होगा, जो सजायाफ्ता गैंगस्टर अशोक महतो की पत्नी हैं. 2019 के चुनाव में कांग्रेस की नीलम देवी को हराने वाले ललन सिंह की नजर मुंगेर से अपनी चौथी जीत पर है. वह पहली बार 2009 में निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए लेकिन 2014 में एलजेपी नेता वीणा देवी से हार गए.

बेगूसराय में सीपीआई के अवधेश कुमार राय का मुकाबला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से है

बेगुसराय का वर्तमान में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह प्रतिनिधित्व करते है. बेगुसराय बिहार के सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्रों में से एक है. सामान्य श्रेणी की यह सीट भूमिहार जाति का गढ़ है. बेगुसराय से जीतने वाले कई उम्मीदवार भूमिहार जाति से हैं, जिनमें मौजूदा सांसद भी शामिल हैं. भगवा पार्टी ने एक बार फिर सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के कन्हैया कुमार को 4.2 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हराया था. सीपीआई के अवधेश कुमार राय (यादव), जिन्होंने आखिरी बार 1967 में बेगुसराय में जीत का स्वाद चखा था, 13 मई के चुनाव में सिंह से मुकाबला करेंगे.

ये भी पढें-Lalu Family on PM Modi: रोहिणी ने कहा चाचा मोदी करें मेरे लिए रोड…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news