Bihar Floods: बुधवार को बिहार के सीतामढ़ी सेक्टर में बाढ़ राहत अभियान के दौरान भारतीय वायुसेना के एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर को एहतियातन उतारा गया. अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत चार लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं.
हेलीकॉप्टर दरभंगा में राहत सामग्री गिराकर लौट रहा था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर दरभंगा में राहत सामग्री गिराकर लौट रहा था.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एसएसपी राकेश कुमार ने कहा, “हेलीकॉप्टर ने औराई ब्लॉक के जल-जमाव वाले इलाके में आपातकालीन लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग भारतीय वायुसेना के जवान थे और अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाल लिया था.” जिला मजिस्ट्रेट सुब्रत कुमार सेन ने कहा, “सभी चार लोग सुरक्षित हैं. हालांकि, एहतियात के तौर पर उन्हें जांच और उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा है, ”
आपात लैंडिंग का वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हेलिकॉप्टर कंधे तक गहरे पानी में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोग बचाव कार्य में मदद के लिए मौके पर पहुंचे.
देखिये कैसे धुआं देते हुए बाढ़ के पानी में जा गिरा वायु सेना का हेलिकाप्टर, मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत का कर रहा था काम..#HelicopterRescueOperation #BiharFlood pic.twitter.com/vP6GIv26eF
— Samastipur Town (@samastipurtown) October 2, 2024
Bihar Floods से करीब 11 लाख लोग प्रभावित हुए हैं
हाल के दिनों में गंडक और कोसी नदियों के किनारे बसे एक दर्जन से ज़्यादा ज़िलों में बाढ़ आ गई है. नेपाल सीमा पर एक बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, 16 जिलों के 78 ब्लॉकों की 368 पंचायतों में लगभग 11.8 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों में 200,000 से अधिक लोगों को लाभान्वित करते हुए भोजन के पैकेट और अन्य राहत सामग्री गिराई.