खगड़िया : Bihar Firing बिहार में एक बार फिर फायरिंग हुई है यह खबर खगड़िया से आ रही है, जहां भूमि विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा. गोलीबारी की इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लगी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
Bihar Firing: जमीन विवाद को लेकर हुआ विवाद
परबता थाना क्षेत्र के अगुवानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर हुए केस को उठाने के विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस दौरान आरोपियों की तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Case : ‘वो’ केस जो बन गया हेमंत सोरेन की गले…
सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
गोलीबारी की इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लगी है. गोली लगने से घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो लोगों की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.