नवादा (संवाददाता -अमृत गुप्ता) Bihar Floor test से पहले पिछले दो दिन से लगातार ये खबर थी कि जदयू के कुछ विधायक या तो लापता है या नॉट रिचेबल हैं. उनमें से एक विधायक थे, परबत्ता से MLA डॉ. संजीव सिंह . डॉ. सजीव को आज फ्लोर टेस्ट से पहले पुलिस का सुरक्षा में पटना लाया जा रहा है.
JDU से नाराज चल रहे विधायक डा. संजीव को पुलिस की 'सुरक्षा' में परबत्ता से पटना लाया जा रहा है , खगडिया जिले के परबत्ता से निकलते हुए डा. संजीव ने कहा 'सब ठीक है ' #BiharFloorTest #BiharPoliticalCrisis #Bihar pic.twitter.com/zMZgxKp2PK
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 12, 2024
Bihar Floor test : कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर लगाये आरोप
इस बीच परबत्ता के स्थानीय कार्यकर्ता इस पूरे मामले में जदूय नेतृत्व पर ही आरोप लगी रहे हैं. कहा ये जा रहा है कि डा. संजीव को उनके ही विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच एक घर में बंद करके रखा गया था
जदयू के गायब विधायक डा. संजीव अपने ही विधानसभा में मिले, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यहां जबरन रोक रखा था.#BiharFloorTest #Bihar pic.twitter.com/sMUp8GVg08
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 12, 2024
ये भी पढ़े :- Nitish Kumar Floor Test :आज से शुरु हो रहे सत्र के हंगामेदार होने के आसार,जानिये बहुमत परीक्षण की क्या होगी प्रक्रिया
डॉ. संजीव आलाकमान बताये जा रहे थे नाराज
बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले के परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार सिंह को नवादा में पुलिस और प्रशासन ने डिटेन किया हुआ था और अब उन्हें अपनी सुरक्षा में फ्लोर टेस्ट से पहले पटना ले जा रहे हैं.डाक्टर संजीव सिंह को लेकर ये भी बताया जा रहा है कि सोमवार यानी आज सुबह विधायक संजीव झारखंड के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें नवादा जिला प्रशासन के द्वारा बिहार झारखंड बॉर्डर पर रजौली में रोका गया,उन्हें वन विश्राम गृह रजौली में रखा गया. जहां डीएम और एसपी मौजूद बताए गये. जानकारी के मुताबिक विधायक डॉ.संजीव सिंह जेडीयू नेतृत्व से सरकार से नाराज चल रहे थे और फ्लोर टेस्ट में पार्टी के खिलाफ जाकर मतदान कर सकते थे.