गुरुवार को दरभंगा में लूट के दौरान एक शख्स की हत्या किए जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, 6 की संख्या में आए अपराधियों को जब वृद्ध मकान मालिक ने रोकना चाहा तो उन्होंने उसे बांधकर इतना पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि घटना में उनकी पत्नी घायल है.
गुरुवार को दरभंगा में लूट के दौरान एक शख्स की हत्या किए जाने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, 6 की संख्या में आए अपराधियों को जब वृद्ध मकान मालिक ने रोकना चाहा तो उन्होंने उसे बांधकर इतना पीटा की उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि घटना में उनकी पत्नी घायल है. #Bihar #BiharNews #darbangha pic.twitter.com/fcuFgNB9h1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 3, 2023
कब और कहा हुई घटना
घटना गुरुवार देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. जिले के लक्ष्मी सागर स्थित सरस्वती विहार की बैंकर्स कॉलोनी में जितेश मिश्रा नामक शख्स के घर अपराधियों ने हमला बोला. अपराधी 6 की संख्या में आए थे. उन्होंने घर के मालिक को बंधक बनाया और हाथ पैर बांध के खूब पिटाई की. बताया जा रहा है कि बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे थे.
नाराज परिजनों ने शव का पोस्मार्टम नहीं कराने पर अड़े है. घर में मातम का माहौल है. पुलिस घटनास्थल पर तफतीश कर रही है. पुलिस का कहना है कि बदमाश लूटपाट के मकसद से घर में घुसे थे