गुरुवार को Bihar Crime Control Act 2024 विधेयक सदन में पास हो गया. प्रभारी गृहमंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने विधायक को सदन में पेश किया और सरकार ने इसे बहुमत से पास भी करा लिया.
विधयक पेश कर क्या बोल प्रभारी गृह मंत्री
प्रभारी गृहमंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने सदन में विधयक पेश कर कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण करना है. उनहोंने कहा कि “चार दशक वर्ष पूर्व अपराध नियंत्रण अधिनियम की परिकल्पना की गई थी. तब इस तरह के अपराध नहीं होते थे. राज्य सरकार ने बदलती स्थिति को देखते हुए, जनमानस के अनुरूप नया अधिनियम लाई है.” उन्होंने कहा कि अवैध शराब,अवैध खनन, महिला अपराध, बच्चों के खिलाफ अपराध, यौन अपराध को अंजाम देने के लिए तकनीक के इस्तेमाल से नए-नए तरीके अपनाए जा रहे है ऐसे में नागरिकों में असुरक्षा की भावना को कम करने के लिए कड़े कानून बनाने की ज़रुरत थी.
Bihar Crime Control Act 2024 पर क्या बोले सम्राट चौधरी
इस बार जब से बीजेपी सत्ता में आई तब से वो शराब, बालू और जमीन मापिया को मिट्टी में मिलाने का दावा कर रही है. सदन में Bihar Crime Control Act 2024 पास होने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 का बिल लाया. इसके लिए बधाई देता हूं. बिहार में माफियाओं का सिंडिकेट ध्वस्त करेंगे. चाहे वह बालू माफिया हो या शराब माफिया या फिर जमीन माफिया या महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो. इस विधेयक से माफिया राज को खत्म किया जा सकेगा.”
नीतीश सरकार विपक्ष को जेल भेजने की कोशिश में है
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि- “नीतीश कुमार की सरकार जो आज अपराध और भ्रष्टाचार पर कानून लेकर आ रही है। उसका हमलोग विरोध करते हैं और न ही सदन के बाहर बल्कि अंदर भी इसका विरोध करेंगे. यह सरकार विपक्ष को जबरदस्ती जेल भेजने की कोशिश में लग गई है. मतलब साफ़ है कि जो भी सरकार के विरोध में बोलेगा उसे जेल भेज दिया जाएगा. “
Bihar Crime Control Act 2024 पर बोले RJD विधायक भाई वीरेंद्र, “नीतीश कुमार सरकार विपक्ष को जबरदस्ती जेल भेजने की कोशिश में लग गई है. मतलब साफ़ है कि जो भी सरकार के विरोध में बोलेगा उसे जेल भेज दिया जाएगा.” #Bihar #biharnews #biharcrime #BiharPolitics #BiharNews #biharvidhansabha pic.twitter.com/HHyrhT2wIJ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 29, 2024
राजद के विधायक भाई वीरेंद्र कहा कि, “इस नए विधेयक के तहत जिलाधिकारी को जो पावर दिया गया है वह निश्चित तौर पर यह गलत है. उन्होंने कहा कि यदि इस कानून के विरोध में हम लोग को इमरजेंसी आंदोलन की तरह भी आंदोलन करना पड़ेगा तो करेंगे, लेकिन इस कानून को लागू नहीं होने देंगे. यह कानून पूरी तरह से गलत है और जनता के हित में नहीं है. उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री की बात वैसे भी कोई नहीं मान रहा है, उनके अधिकारी ही उनकी नहीं सुन रहे हैं तो दूसरे से क्या उम्मीद की जा सकती है”.