Friday, April 4, 2025

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने शुरु किया अपना काम,नीतीश सरकार के कामकाज का मांगा हिसाब

पटना (रिपोर्टर- संजय कुमार)  :  बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अब कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. कांग्रेस इस बार मजबूती के साथ विधानसभा के चुनाव में उतरने की तैयारी में है.इसके लिए कांग्रेस ने रणनीति बना ली है जिसके अंतर्गत बिहार में कांग्रेस का प्रभार मोहन प्रकाश से से लेकर युवा नेता कृष्णा अल्लावरु को सौंपा गया है. कृष्णा अल्लावरु रविवार को पटना पहुंचे. अल्लावरु ने पटना पहुंचते ही जता दिया कि कांग्रेस आक्रणक होकर हमला करने के लिए तैयार है. अल्लावरु ने पटना पहुंचते ही प्रदेश की बीजेपी – जेडीयू सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल रही है और अब जनता को यह पूछना चाहिए कि 20 साल में आखिर क्या किया गया? अल्लावरु ने कहा कि  आगामी चुनाव कांग्रेस जनता की मजबूत टीम बनाकर लडेगी.

Bihar Congress : जनता को मिले पिछले 20 साल के काम का हिसाब

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. अगर वे अब जनता से वोट मांगने जा रहे हैं, तो जनता को उनसे सवाल करना चाहिए कि उन्होंने 20 वर्षों में क्या किया है ?

कांग्रेस ने उठाये मंत्रिमंडल विस्तार पर उठाए सवाल

कृष्णा अल्लावरु ने नीतीश सरकार के हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा -“इस सरकार में आपराधिक छवि और हिस्ट्रीशीटर लोगों को मंत्री बनाया गया है. आखिर सरकार किसके लिए चलाई जा रही है?

NDA में मतभेद पर प्रतिक्रिया

जब उनसे NDA गठबंधन में मतभेद और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा की यह नीतीश कुमार और बीजेपी का मामला है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.

निशांत कुमार के राजनीति में आने पर जवाब

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर कांग्रेस प्रभारी ने कहा,

“यह फैसला निशांत और नीतीश कुमार का है, इस बारे में उन्हीं से पूछना चाहिए.”

तेज प्रताप यादव के बयान पर प्रतिक्रिया

जब उनसे तेज प्रताप यादव के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो उन्हें RJD में शामिल किया जाएगा, तो उन्होंने कहा,”इस बारे में तेज प्रताप से पूछिए, यह मेरा मामला नहीं है।”

कांग्रेस की रणनीति

कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना और जनता के मुद्दों पर लड़ाई लड़ना है. उन्होंने साफ किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस अपनी मजबूत रणनीति के साथ उतरेगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़कर कांग्रेस ने अपने हैसियत का एहसास इंडिया गठबंधन के साथियों के भी दिखा दिया है. अब ऐसे में ये देखना महत्वपूर्ण होगा कि यहां पार्टी राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है या राजद के बिना. हलांकि कांग्रेस ने अपने तेवर से ये जता दिया है कि वो अकेले भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

य़े भी पढ़े :- 74 के हुए नीतीश कुमार, जन्मदिन पर युवाओं को दिया ये खास उपहार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news