Monday, March 10, 2025

Bihar Cong MLA : अब कांग्रेस के विधायक पहुंचे हैदराबाद,बिहार में 12 फरवरी को होगा नीतीश सरकार का बहुमत परीक्षण

नई दिल्ली : बिहार में.12 फरवरी से शुरु हो रहे विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत में नई नीतीश सरकार को अपना बहुमत साबित  करना .इस बीच ताजा खबर है कि बिहार में महागठबंधन से Bihar Cong MLA कांग्रेस के 16 विधायक  आज पटना से हैदराबाद पहुंचे हैं. 3 विधायक एक दो दिन में हैदराबाद पहुंच जायेंगे. हैदराबाद एयरपोर्ट पर सभी  विधायक एक साथ देखे गये.

Bihar Cong MLA फ्लोर टेस्ट से पहले पहुंचे हैदराबाद 

आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेस को डर है कि फ्लोर टेस्ट से पहले उनके विधायक टूट सकते हैं और फ्लोर टेस्ट में उनका पलड़ा हल्का पड़ सकता है. इसलिए एहतियातन अपने विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए पार्टी ने उन्हें हैदराबाद भेज दिया है. हलांकि इसके बारे में बिहार कांग्रेस के नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि विधायक तेलंगना में बनी नई सरकार को बधाई देने यहां पहुंचे हैं.

श्रोत-ANI Social Media

हैदराबाद पहुंचे कांग्रेस के विधायकों को एयरपोर्ट से सीधे रंगारेडेडी के कागजघाट गांव में बने  रिजार्ट श्री नेचर वैली में ले जाया गया.  

श्रोत-ANI Social Media

हमें कांग्रेस की जरुरत नहीं है, अच्छा है वो नवाबों के शहर गये हैं- सम्राट चौधरी 

बिहार सरकार में डिप्टी सीएम और प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अच्छा है कि वो लोग फ्लोर टेस्ट से पहले गये हैं. थोड़ा घूम लेंगे, हमें ना उनके, ना राजद के समर्थन की जरुरत है. हमारे पास 128 mla का समर्थन है.

तेजस्वी यादव के बयान से आशंकाओं का दौर जारी 

दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में भी सियासी आशंकाओं का दौरा जारी है. खासकर तेजस्वी यादव के उस बयान के बाद से आशंकाओं का दौर जारी है जिसमें उन्होने कहा था कि  ‘ खेला अभी बाकी है. तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद से आशंका जताई जा रही है कि कहीं कुछ उलटफेर हो सकता है. तेजस्वी यादव के बयान के बाद से अटकलें लग रही हैं कि बिहार में एक बार फिर से पाशा ना पलट जाये.

 दिल्ली पहुंचे कांग्रेस और बीजेपी के नेता 

इस बीच दिल्ली में भी सियासी गुणागणित जारी है. शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस ने बिहार के विधायकों की एक बैठक बुलाई, जिसमें कुल 19 में से 17 विधायक पहुंचे.  वहीं बीजेपी की तरफ से भी NDA के नेताओं की बैठक बुलाई गई,जिसमें बीजेपी से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, एलजेपी(आर) से चिराग पासवान , उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

बीजेपी नेताओं ने शीर्ष नेतत्व से की मुलाकात

दिल्ली में रविवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने गृहमंत्री अमित शाह,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत बिहार बीजेपी प्रदश प्रभारी विनोद तावड़े के साथ  मुलाकात की और बताया गया कि इन लोगों ने राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीतियों पर बात की . राज्य के राजनीतिक हालात के बारे में जानकारी दी.

बिहार का सियासी गुणा गणित

बिहार में 12 फरवरी को नीतीश सरकार विधानसभा के फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी.

सियासी समीकरण

NDA गठबंधन में विधायकों की संख्या

BJP – 78, JDU- 45,HAM- 4 और निर्दलीय विधायक की संख्या – 128

यानी बिहार मे नीतीश कुमार के पास फिलहाल विधायकों की कुल संख्या –

वहीं विपक्ष में विधायकों की संख्या – 115 है जिसमें

RJD- 79 विधायक, CONG – 19, CPI (ML)-12, CPI -2, CPI(M)-2, AIMIM-1 विधायक शामिल हैं.

28 जनवरी को बिहार में नीतीश कुमार ने बनाई है NDA गठबंधन की सरकार 

आपको बता दें कि बिहार में 28 जनवरी को राजद समेत महागठबंधन के साथ बनाई सरकार को छोड़ कर नीतीश कुमार ने बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के साथ सरकार बना ली.इस बार सीएम नीतीश  कुमार ने 8 एमएलए के साथ शपथ लिया, लिया जिसमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, डॉक्टर प्रेम कुमार, विजय सिन्हा , बिजेंद्र यादव, सुमित सिंह , संतोष कुमार और श्रवण कुमार के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

ये भी पढ़े :- Sri Krishna Janmabhoomi मथुरा में श्रीकेशव देव मंदिर तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद, RTI में पूछे सवाल का ASI ने दिया जवाब

अब इन मंत्रियों  के साथ नीतीश कुमार 12 जनवरी को विधानसभा मे बहुमत साबित करन के लिए फ्लोर पर आयें. इस दिन विधानसभ के लिए अध्यक्ष (स्पीकर) का भी चुनाव होगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news