Saturday, September 21, 2024

छठघाट निरीक्षण के दौरान बिहार सीएम को लगी थी चोट,सीएम नीतीश ने खुद कुर्ता उठाकर दिखाया

पटना -अभिषेक झा

राजधानी पटना में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्टीमर जेपी सेतू पुल से टकरा गया था,जिसमें उन्हें चोट आई थी.आज सीएम नतीश कुमार ने खुद अपना कुर्ता उठा कर दिखाया कि उन्हें कितनी चोट आई थी.अभी तक पेट में पट्टी लगी हुई है.

छठ घाट निरीक्षण के दौरान लगी थी चोट

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार पिछले दिनों पटना के विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के लिए निकले थे. इसी दौरान जेपी सेतु पुल से उनका स्टीमर टकरा गया और उन्हें चोट लग गयी.जेपी सेतु से अचानक स्टीमर के टकराने से हड़कंप सा मच गया था,लेकिन उस दिन उन्हें चोट लग जाने की ज्यादा चर्चा नहीं हुई थी. अधिकारियों ने तो इतना तक कह दिया था कि मुख्यमंत्री को चोट नहीं आई है और वे बिल्कुल ठीक हैं.

घटना के बाद डीपीआरओ ने बताया था कि भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के स्टीमर से गंगा नदी के छठ घाटों का निरीक्षण के दौरान गांधी घाट के सामने बीच नदी में स्टीमर में तकनीकी ख़राबी आने से हल्का झटका लगा था, जिसके कारण बीच नदी में स्टीमर रुक गया. उसके बाद साथ चल रहे दूसरे स्टीमर से निरीक्षण किया गया. इस दौरान किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. हालांकि आज नीतीश कुमार ने खुद अपना कुर्ता उठाकर दिखाया कि उनके पेट में चोट लग गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news