Friday, November 22, 2024

Bihar campaign: राहुल गांधी के दौरे पर बोले सम्राट चौधरी-भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे हैं, तेजस्वी ने कहा-पीएम को अब लोगों ने सुनना छोड़ दिया है

सोमवार को राहुल गांधी बिहार में प्रचार Bihar campaign कर रहे है. राहुल दोपहर ढ़ेड बजे बख्तियार में सभा करेंगे इसके बाद वो पटना साहिब और आरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती, पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और आरा में माले प्रत्याशी सुदामा सिंह के लिए वोट मांगेंगे.

भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे हैं-सम्राट चौधरी

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “बिहार में क्या होना हैं? यहां लालू प्रसाद जी का परिवार जिस तरह शोर मचा रहा है उससे दिखता है कि सारे लोग भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचारियों के सरदार दिल्ली से आ रहे हैं। जिनके नेतृत्व में पूरे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है। कांग्रेस ने पिछले 55 सालों में देश को लूटने का काम किया है। जिस तरह अंग्रेजों ने देश लूटा उसी तरह कांग्रेस ने देश को 55 साल तक लूटने का काम किया।”

Bihar campaign, आरक्षण पर लिखा पीएम को पत्र-तेजस्वी यादव

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला किया. तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री के जानकारी में वृद्धि हो इसके लिए तथ्यों के साथ हमने ट्वीट भी किया है और पत्र भी लिखा है। बिहार में भाजपा का सफाया हो गया है और हमलोग अच्छे अंतर से बिहार में चुनाव जीत रहे हैं। इस बार INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री के भाषणों को लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मुद्दे की बात तो करते नहीं है इसलिए हमने उनपर बोलना बंद कर दिया है. इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि अब लोग पीएम को सुनना बंद कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें-Pune Porsche accident: आरोपी किशोर ड्राइवर के खून के नमूने में हेरफेर करने के आरोप में 2 डॉक्टर गिरफ्तार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news