Bihar Budget 2025-26 : (रिपोर्टर- संजय कुमार) – बिहार में जेडीयू-बीजेपी सरकार इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज अपना आखिरी बजट पेश करने जा रही है. वित्तमंत्री सम्राट चौधरी इस चुनावी साल में क्या – क्या लेकर आने वाले हैं, इस पर बिहारवासियो की नजरेंं टिकी हैं. बिहार के बजट के इतिहास में ये पहला मौका होगा जब सरकार अपना वार्षिक बजट तीन लाख करोड़ रु. से ज्यादा का पेश करेगी. वित्तमंत्री सम्राट चौधरी इस बार लगातार दूसरी बार प्रदेश का बजट पेश करने जा रहे हैं. चालू वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट 2.79 लाख करोड़ रुपये का है.अब नीतीश सरकार ने इसमें बढ़ोतरी की है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार का वित्तीय बजट 3.10 लाख करोड़ से 3.20 लाख करोड़ के बीच हो सकता है.
Bihar Budget 2025-26 : योजनाओं को पूरा करने के लिए बढ़ेगी बजट राशि
खबरों के मुताबित पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाओं की थी, उससे जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए बजट बढाया गया है. नई कार्ययोजनाओं में पथ निर्माण से लेकर नगर विकास, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यटन और खेल विभाग के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्य शामिल हैं. गृह विभाग का बजट इस साल पिछले साल के मुकाबले में ढ़ाया जा सकता है. ये बजट 5.86 प्रतिशत से बढ़ कर 6 फीसदी तक किया जा सकता है.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और अन्य विकास कार्यों के लिए 5.50 प्रतिशत बजट का प्रावधान किया जा सकता है.
बजट पेश होने से पहले विपक्ष का हंगामा
बिहार विधानसभा के बजट पेश होने से पहले ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरु किया है. सीपीआई विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर हंगामा – प्रदर्शन किया. सीपीआई विधायक सत्येंद्र यादव ने मांग किया कि 65 प्रतिशत आरक्षण को नवें अनुसूची में शामिल किया जाये और बिजली की दरें कम की जाये.
तेजस्वी यादव की मांग पर भाजपा का जवाब
बजट पेश होने से पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार से चुनावी साल में कई मांगें रखी हैं, जिसमें 200 यूनिट बिजली फ्री देने से लेकर महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता और गैस सिलेंडर के दामों मे कमी करने की मांग रखी है. तेजस्वी यादव की इन मांगों को बीजेपी ने केजरीवाल की नकल करार दिया है. बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव केजरीवाल की नकल कर रहे हैं . जब चुनाव आया है तो तेजस्वी यादव गांव-गांव घूम रहे हैं. इस बार बिहार की जनता सब कुछ समझ चुकी है. पवन जायसवाल ने कहा कि इस बजट में बिहार की जनता के विकास के लिए सब कुछ है और बिहार की जनता को देखते हुए यह बजट पेश किया जा रहा है.
तेजस्वी अपने परिवार के लिए मांग हैं मां बहन योजना -हरिभूषण ठाकुर बचौल
बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तेजस्वी यादव के माई-बहन योजना पर तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ये योजनाएं प्रदेश की महिलाओं के लिए नहीं बल्कि अपने परिवार के लिए मांग रहे हैं. बचौल ने कहा कि कि ये बजट युवाओं ,शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार के लिए बनाया गया बजट है . ऐसे में खास तौर पर 20 सालों में 18 साल से हमारी सरकार है. बिहार 20 सालों से प्रगति की राह पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की राह पर हैं. बिहार की 13 करोड़ जनता के लिए सम्राट चौधरी बजट पेश करेंगे.
वहीं बिहार सरकार के मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने बजट 2025- 26 को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा की गई टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को थोड़ा धैर्य रखनी चाहिए . यह बजट हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जब सामने आएगा तो सभी को पता चल जाएगा.