संवाददाता मो. महमूद आलम, नालंदा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को लेकर Nalanda के कुल 41 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी के साथ अभिभावकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. जिसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसमें मुख्यालय बिहारशरीफ में 33 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगा. छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार की परीक्षा में 24,657 छात्र एवं 20222 छात्रा होंगे यानी कुल 44879 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण के लिए भारी संख्या में अधिकारी तैनात हैं. बारी बारी से अलग अलग सेंटरों पर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और कलम के अलावा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध है. परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मी को मोबाईल फोन साथ ले जाना प्रतिबंधित है. जो ऐसा करेगा उसके साथ दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जो परीक्षार्थी केंद्र पर समय से देर पहुंचे हैं उनके लिए कोई उपाय नहीं है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी निषेधाज्ञा लागू है.
Nalanda : फ़ोटो स्टेट स्टेशनरी की दुकानों की भी होगी जांच
परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों पर 209 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. साथ ही 12 गश्ती दल दंडाधिकारी, 10 उड़नदस्ता तथा 6 सुपर जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त हैं, जो लगातार परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहकर स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों के आस पास की फ़ोटो स्टेट स्टेशनरी की दुकानों की भी जांच की जाएगी.
परीक्षार्थियों को प्रथम पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय 9:30 बजे से 30 मिनट पहले यानी 9:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के लिए निर्धारित समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पहले यानी 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति है. समय पर ना आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
छात्रों ने किया हंगामा
नालंदा के बिहारशरीफ मुख्यालय में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विकास कार्यों की वजह से पूरा शहर नरकीय स्थिति में ऐसे में लोगों को भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज से शुरू हुई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षार्थी देर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे तो उन्हें इंट्री नहीं दिया गया. जिसके बाद दर्जनों की संख्या में परीक्षार्थी कॉलेज का बॉउंड्री वॉल फांदकर केंद्र पर घुसने की कोशिश की जा रही है. जिसकी लाइव तस्वीर नालंदा के किसान कॉलेज सोहसराय का है. छात्रों की मांग है कि हमें एंट्री दी जाए. ऐसे दर्जनों की संख्या में परीक्षार्थी छूट गए हैं. जिनके द्वारा हंगामा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : यूपी में Officer transfer का सिलसिला, 6 आईएएस समेट 67 पीसीएस अधिकारियों का हुआ…
हालांकि मौक़े पर मौजूद पुलिसकर्मी छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हैं. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि हमें जो बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा निर्देश हुआ है, उसके ख़िलाफ़ हम नहीं जा सकते और देर से पहुंचने वाले छात्रों को एंट्री नहीं दी जाएगी.