Tuesday, December 24, 2024

Bihar assembly winter session: सदन में सीएम ने मांगी माफी, बीजेपी इस्तीफे पर अड़ी, हंगामे के बीच कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए दिये अपने बयान पर माफी मांग ली है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं और अपने शब्द वापस लेता हूं…’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मांगा माफी, सदन 2 बजे तक स्थगित

वहीं बीजेपी ने नीतीश कुमार के मंगलवार को दिए बयान को लेकर सदन में काफी हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेंटल‌ हो चुके हैं. जिसके बाद बीजेपी का विधायक वेल में पहुंच गए और जबरदस्त हंगामा किया. बीजेपी के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर मेरी किसी बात से आपत्ति है, तो मैं सफाई दे देता हूं. मांफी मांगने को सदन में मैं तैयार हूं. आपलोग बैठ जाइए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सदन में माफी मांगने को तैयार.

इसके बाद स्पीकर विजय चौधरी ने भी बीजेपी विधायकों को शंत रहने के लिए कहा. विजय चौधरी ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिए गए बयान के लिए खेद प्रकट कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मांफी मांग ली है.
लेकिन बीजेपी विधायक ने स्पीकर की न मुख्यमंत्री की बात सुनने को तैयार थे. वह वेल में जबरदस्त हंगामा करते रहे. उनकी मांग थी कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें.
इसपर विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से कहा कि, आप लोगों को अधिकार नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा लेने का, जनता ने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताया है.

सीएम ने कहा- आपको दिल्ली से आदेश आया होगा हंगामा करने का

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों को संबोधित करते रहे और शांत रहने की अपील करते नज़र आए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में कहा महिलाओं के हित में काम किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर हमारे बात से कष्ट हुआ है तो हम न सिर्फ शर्म करते हैं, बल्कि दुख प्रकट करते हैं. हम‌ अपने बयान को लेकर बहुत शर्मिंदा हैं. हम अपने बयान को‌ वापस लेते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग कल‌ साथ थे, लेकिन आपको दिल्ली से आदेश आया होगा कि मेरा निंदा कीजिए,तो हम इसका अभिनंदन करता हूं और मैं अपने बयान का निंदा करता हूं. शब्द को वापस लेता हूं. हंगामे के बीच स्पीकर ने सदन का कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया.

16 घंटा बीतने के बाद इनको बुरा लग रहा है …ये प्रायोजित है- मंत्री विजय चौधरी

वहीं, मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी के हंगामे में लेकर मीडिया से कहा कि आप सब लोगों को‌पता है कल‌ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में बिहार में जन्म-दर 4.9 से‌ घटकर‌, 2.9 से भी‌ कभी हो गया है,इसको लेकर मुख्यमंत्री जब चर्चा कर रहे थे,उसको लेकर आज हंगामा हो रहा है.  कल मुख्यमंत्री ने जो कहा उसको लेकर मुख्यमंत्री ने‌ आपसे भी बता दिया है कि महिलाओं के विकास के लिए जो बिहार में किया गया है, उसको पूरा देश सम्मान करता है. लेकिन तिल‌ का ताड़ बनाकर हंगामा करना, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि हम अपने‌ बयान को वापस लेते हैं और खेद प्रकट करते हैं. जब कल सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले, तब क्यों नहीं प्रोटेस्ट हुआ. क्योंकि उन लोगों को भी बुरा नहीं लगा. लेकिन 16 घंटा बीतने के बाद इनको बुरा लग रहा है …ये प्रायोजित है.

इसका मुख्य कारण है मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने जो जातिय जनगणना करवाया है उसको लेकर पूरा भाजपा और केंद्र सरकार बेचैनी में हैं. इन लोगों को केंद्रीय नेतृत्व से कहा जा रहा है, नहीं तो 16 घंटे बाद अचानक ऐसा बीजेपी विधायकों का सदन में हंगामा करना , इसी ओर इशारा करता है, नेता प्रतिपक्ष को पूरा शांत वातावरण चाहिए बोलने के लिए.

आरक्षण की सीमा बढ़ाने से, जातीय जनगणना, 1.25 लाख शिक्षकों की नियुक्ति से राजनीतिक रुप से बीजेपी बेचैन हैं और इसके पास एक ही रास्ता है सदन को अव्यवस्थित करके, जो‌ पार्टी सदन को सही से न चलने दे, उनको संसदीय प्रणाली में विश्वास को कैसे यह सकता है ?

ये भी पढ़ें- गरीब परिवार Poor Family को सरकार देगी 2 लाख रुपए की सहायता,Nitish Kumar का ऐलान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news