Tuesday, December 24, 2024

बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र शुरु, बीजेपी ने कानून-व्यवस्था और रोजगार पर सरकार को घेरा

बिहार विधानसभा का सत्र कितना हंगामेदार होगा इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि सत्र की शुरुआत ही बीजेपी के सदस्यों की ओर से भारत माता की जय, जय श्री राम के नारों से हुई तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने जय भीम का उद्घोष किया. जिसपर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हस्तक्षेप कर ये कहना पड़ा की पहला दिन है, शांति बनाकर रखें. सत्र एक सप्ताह (13 से 19 दिसंबर ) तक चलेगा.
सत्र शुरु होने पर स्पीकर ने इस सत्र के लिए अध्याशी सदस्य के रूप में प्रेम कुमार, नरेंद्र नारायण यादव ,विजय शंकर दूबे, भूदेव चौधरी और ज्योति देवी को मनोनीत किया. इसके साथ ही कार्यमंत्रणा समिति के गठन और उनके नाम का भी ऐलान किया गया.

बीजेपी की सरकार को घेरने के लिए है तैयार
विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला शीतकालीन सत्र होगा. बीजेपी कई मुद्दों को लेकर सदन में जोरदार हंगामा करेगी जिसमें क्राइम, शराबबंदी कानून, बेरोजगारी, कृषि समेत कई मुद्दे शामिल होंगे.

कुढ़नी विधायक के शपथग्रहण की उठी मांग
बिहार विधानसभा में कुढ़नी से जीते कैंडिडेट के शपथग्रहण का मामला उठा. विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्य का शपथ ग्रहण हो जाना चाहिए. इस पर अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि अभी गर्वनर साहब के यहां से पत्र नहीं आया है. इसके बाद सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सरकार भी चाहती है कि नवनिर्वाचित सदस्य का जल्द से जल्द शपथ हो.

सत्र शुरु होने से पहले बीजेपी ने किया हंगामा
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने जोरदार हंगामा किया है. विधानसभा के मुख्य द्वारा पर बीजेपी के विधायकों ने रोजगार के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर नौकरी के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. नियुक्ति हो चुके विभिन्न विभागों के कर्मियों के बीच पिछले दिनों राज्य सरकार द्वारा दोबारा नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर बीजेपी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

सत्र से पहले महा गठबंधन के घटक दलों की हुई बैठक
विधानसभा की कार्रवाई शुरु होने से पहले सत्ता पक्ष यानी महागठबंधन के घटक दलों ने सेंट्रल हॉल में एक बैठक की. इस बैठक में सदन को कैसे चलाया जाए और बीजेपी के हमलों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई गई.

सत्र में कब क्या होगा
सत्र के पहले दिन मोकामा, गोपालगंज और कुढ़नी के तीन उपचुनावों के विजेता विधानसभा सदस्य के रूप में शपथग्रहण करेंगे. शपथग्रहण के बाद 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक और कई राजकीय काम निपटाए जाएंगे. वहीं, 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के द्वितीय अनुपूरक व्यय व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किए जाएंगे. हालांकि 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. लेकिन, 19 दिसंबर, सोमवार को गैर सरकारी सदस्यों के काम संकल्प विधानसभा में लाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने किया विधानसभा में बने नए कोरिडोर का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधान परिषद के नए कोरिडोर का उद्घाटन किया. सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, विजय चौधरी और विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे. नवनिर्मित कोरिडोर में जल जीवन हरियाली के तहत हरियाली का खासा ख्याल रखा गया है. सीएम नीतीश कुमार सहित तमाम एमएलसी ने इस मौके पर खुशी जाहिर की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news