Wednesday, March 19, 2025

BIGG BOSS 17: पैसों के मामले में अंकिता ने मुनव्वर को पीछे छोड़ा, कमाई में रहा जमीन आसमान का अंतर

BIGG BOSS 17 का विनर कौन होगा यह जानने के लिए बिग बॉस के सभी दर्शक बहुत बेताब थे लेकिन अब पता लग चुका है कि बिग बॉस 17 का विनर कौन है. मुनव्वर फारुकी ने अपने स्ट्रांग गेम से आख़िरकार बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ही ली.

BIGG BOSS 17: मुनव्वर जीतने के बाद भी बिग बॉस की फीस को लेकर अंकिता लोखंडे से पीछे रह गए.
BIGG BOSS 17: मुनव्वर जीतने के बाद भी बिग बॉस की फीस को लेकर अंकिता लोखंडे से पीछे रह गए.

लेकिन अंकिता लोखंडे भी गेम के मामले में कम नहीं रही वह भी अपने गेम को लेकर हमेशा दर्शकों के बीच चर्चा में बनी रही. उन्होंने गेम में अपने आप को बेहद ही स्ट्रांग कंटेस्टेंट के रूप में दिखाया है लेकिन मुनव्वर जीतने के बाद भी बिग बॉस की फीस को लेकर अंकिता लोखंडे से पीछे रह गए. बिग बॉस की पूरी कमाई और प्राइज मनी को मिलाकर भी अंकिता लोखंडे से ज्यादा कमाई नहीं कमा सके मुनव्वर फारुकी.

अंकिता लोखंडे ने कमाई में मुनव्वर को छोड़ा पीछे

बिग बॉस 17 के विनर डिक्लेयर हुए मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे के बीच तगड़ा मुकाबला रहा. हर गुजरते एपिसोड के साथ कभी अंकिता लोखंडे का साइड भारी लगा तो कभी मुनव्वर फारुकी भारी पड़ते दिखाई दिए. आखिरकार मुनव्वर फारुकी को जीत हासिल हुई. लेकिन इस जीत के बाद भी अंकिता लोखंडे ही उन पर भारी पड़ी हैं. मुनव्वर फारुकी के हर हफ्ते की कमाई और विनिंग अमाउंट मिलकर भी रकम उतनी बड़ी नहीं हो पा रही. जितना अंकिता लोखंडे बिना जीते, चौथे नंबर पर रह कर ही हासिल करने में कामयाब रही हैं. आप यह भी कह सकते हैं कि जिस तरह हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं. उसी तरह अंकिता लोखंडे भी बिग बॉस 17 की असली बाजीगर साबित हुई हैं.

बिग बॉस 17 के विनर डिक्लेयर हुए मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे के बीच तगड़ा मुकाबला रहा
बिग बॉस 17 के विनर डिक्लेयर हुए मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे के बीच तगड़ा मुकाबला रहा

BIGG BOSS 17: में अंकिता लोखंडे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट रहीं

मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे की पर वीक फीस में जमीन आसमान का अंतर रहा. खबरों के मुताबिक अंकिता लोखंडे को हर हफ्ते 15 लाख रुपये ऑफर किए गए थे. जबकि मुनव्वर फारुकी को हर हफ्ते मिलने वाली फीस अंकिता लोखंडे की फीस की आधे से थोड़ी कम ही थी. मुनव्वर फारुकी को पर वीक सिर्फ सात लाख रूपए ही ऑफर किए गए थे.

ये भी पढ़ें: BIGG BOSS 17: मुनव्वर ने कहा- ‘बेटे को बोलूंगा मैंने गलत किया तुम कभी मत करना’

इस लिहाज से अंकिता लोखंडे पूरे सीजन के 12 हफ्ते में 1 करोड़ 80 लाख रुपए कमाने में कामयाब रहीं. जबकि मुनव्वर फारुकी केवल 84 लाख रूपए ही पूरे सीजन में कमा सके. शो में अंकिता हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं. वो टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. उन्होंने अंकिता के एविक्शन ने सभी को हैरान किया. वो चौथे नंबर पर ही एविक्ट हो गईं. माना जा रहा था वो टॉप 2 में तो जगह बना ही लेंगी. फिनाले खत्म होने के बाद वो काफी निराश दिखीं और मीडिया से बात किए बिना वह सेट से निकल गईं.

विनिंग प्राइस जीतकर भी पीछे रहे मुनव्वर

 

इसके बाद मुनव्वर फारुकी ने जीत हासिल की. बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही उन्हें पचास लाख रूपए की बड़ी रकम भी मिली. इसके बावजूद मुनव्वर फारुकी की टोटल कमाई अंकिता लोखंडे के मुकाबले बहुत कम है. बिग बॉस के सीजन की कुल कमाई 80 लाख रु. और विनिंग अमाउंट पचास लाख रूपए मिलाकर मुनव्वर फारुकी ने कमाए 1 करोड़ 34 लाख रुपए जबकि अंकिता लोखंडे की कुल कमाई हुई 1 करोड़ 80 लाख रु. इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कमाई के मामले में अंकिता लोखंडे से कितने ज्यादा पिछड़े रहे मुनव्वर फारुकी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news