भोजपुर पुलिस ने अंतर जिला दर्जनों वाहन चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला चोर गिरोह के पांच चोरो को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी नारायणपुर थाना क्षेत्र के वरुणा मुसहर टोली से हुई है. गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने दो पिकअप वाहन,एक बोलेरो,एक अल्टो कार एवं पांच एंड्राइड मोबाइल भी बरामद की है. इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर दी. एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने बताया कि वाहन चोर गिरोह इधर काफी सक्रिय हो गए थे और उन्होंने जिले के भोजपुर जिले के पीरो एवं सदर अनुमंडल के कई थानों को उन्होंने टारगेट कर रखा था. चोर गिरोह द्वारा लगभग पांच-छह फोरवीलर गाड़ियों की चोरी की गई थी.
ये लोग ज्यादातर पिकअप,स्कॉर्पियो एवं बोलेरो को टारगेट कर रहे थे. ये सभी गाड़ियां चरपोखरी,सहार नारायणपुर एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी. एसपी ने बताया कि ये सभी लोग एक फोर व्हीलर गाड़ी से चला करते थे. जिस किसी भी घर के सामने फोर व्हीलर गाड़ियां लगी रहती थी और जब जगह थोड़ा सुनसान पड़ता तो ये लोग उनके पास ही अपनी गाड़ियां रोक लेते थे. उसके बाद दो से पांच मिनट में चोर उस गाड़ी का दरवाजा खोल उसे चुराकर उड़ जाते थे. एसपी ने बताया कि यह गिरोह सिर्फ यही एक्टिव नहीं रहता था,यह अंतर जिला गिरोह है. यह लोग यहां से चुराई गई गाड़ियों को नालंदा एवं पटना ले जाकर कम दामो में बेच देते थे. पूछताछ के दौरान के उसके द्वारा बताया गया कि यह लोग इन वाहनों का इस्तेमाल अवैध कामों में किया करते थे.
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इसी कड़ी में हम लोगों को सूचना प्राप्त हुई की पकड़े गए अंतर जिला चोर गिरोह द्वारा आरा-सहार रोड पर सहार थाना क्षेत्र के ननोर गांव के समीप एक और घटना को अंजाम देने वाले हैं. जिसके बाद एक विशेष टीम की गठन किया गया. जिसमें पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में सहार थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार,चरपोखरी थानाध्यक्ष संजय सिन्हा एवं नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार संयुक्त टीम द्वारा इनकी घेराबंदी की गई. घेराबंदी के दौरान इनके पास से कुछ चीज मिली. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ करना शुरू किया. पूछताछ के दौरान जब इन लोगों का मोबाइल चेक किया गया. तब पता चला कि यह लोग गाड़ी चोरी करने का कैसे व्यापार करते हैं. इसके बाद पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की और पूछताछ के दौरान इन लोगों के निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी हुई चार गाड़ियां भी बरामद की गई.
जिसमें दो पिकअप वाहन,एक बोलेरो,एक अल्टो कार एवं पांच एंड्राइड मोबाइल शामिल है गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी कैलाश पति सिंह का पुत्र सुधीर कुमार,संदेश थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी जवाहर महतो का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ बिट्टू ,चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव निवासी राज चंदन शर्मा का पुत्र गोलू शर्मा उर्फ बाबा गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी जय प्रकाश सिंह का पुत्र शिवजी कुमार एवं नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के चंडी गांव निवासी अशोक साह का पुत्र ज्योति कुमार शामिल है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नालंदा निवासी ज्योति कुमार जो है. यह अंतर जिला में इन चोरों द्वारा चुराये गए वाहनों को नालंदा जिला के वाहन चोर गिरोह द्वारा ऑपरेट किया करता था और यहां से गाड़ियां ले जाकर वहां बेचा करता था और चार गाड़ियां चोरी हुई है. पूछताछ के दौरान उन्होंने उन गाड़ियों के भी बारे में बताया है. जिन लोगों से इन्होंने उन वाहनों को बेचा है. उनके मोबाइल अभी स्विच ऑफ आ रहा है. पुलिस उन्हें लगातार लोकेट कर रही है. जल्द ही सभी वाहनों को बरामद किया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. एसपी ने बताया कि जिन भी वाहन मालिकों का इनमें गाड़ी होगा. उन्हें जल्द से जल्द न्यायालय से मुक्त करा कर उन्हें सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला चोर गिरोह के चोरों के पकड़े जाने के बाद जिले में वाहन चोरी की घटना पर लगाम लगेगी.