Thursday, February 6, 2025

UP assembly byelection: आज़म खान का किला ध्वस्त, स्वार और छानबे दोनों पर अपना दल का कब्ज़ा

उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटो के नतीज़े भी शनिवार को आ गए है. दोनों सीटों पर बीजेपी गठबंधन से अपना दल के उम्मीदवार जीत गए हैं.  उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज़म खान के परिवार का सूपड़ा साफ हो गया है. आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सीट स्वार से बीजेपी समर्थित अपना दल के उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है.

बीजेपी गठबंधन की स्वार में जीत

रामपुर की स्वार सीट पर उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है. स्वार सीट पर भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन दल अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज कर ली है. अंसारी ने 8824 मतो से एसपी की अनुराधा चौधरी को हरा दिया है.
आपको बता दें स्वार की सीट समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी. फरवरी में मुरादाबाद के स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट ने आज़म खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को साल 2008 के एक मामले में दोषी करार देते हुए दोनों को दो-दो साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

छानबे में भी समाजवादी पार्टी की हार

मिर्जापुर के छानबे में भी बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी गठबंधन से अपना दल प्रत्याशी रिंकी कोल ने एसपी प्रत्याशी कीर्ति कोल को हरा दिया है.

ये भी पढ़ें- Karnataka Result 2023: दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक कांग्रेस में जश्न, उड़ा गुलाल, बांटी मिठाई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news