Monday, March 10, 2025

गढ़वा में पटाखा दुकान में आग लगने से बड़ा हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Garhwa Fire : गढ़वा जिलांतर्गत रंका थाना के गोदरमाना बाजार में सोमवार को दिन के करीब 12:00 बजे पटाखा दुकान में आग लगने से उसमें झुलस कर दो बच्चे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी है

Garhwa Fire पर काबू पाने में जुटी पुलिस

पटाखा दुकान में आग लगने के बाद घायल लोगों को इलाज के सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में ले जाया गया है. घटना की जानकारी के बाद रंका पुलिस मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.

CM हेमंत सोरेन ने X पर पोस्ट करके जताया दुख

सीएम हेमंत सोरेने ने एक्स पर पोस्ट करके लिख कि’ गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से 5 लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

विधायक एसएन तिवारी ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

विधायक एसएन तिवारी ने गढ़वा में पटाखे की दुकान में लगी आग से 5 लोगों की मौत के मामले की जानकारी विधानसभा में दी. उन्होंने सघन बस्ती मे पटाखा बेचने का लाइसेंस देने पर सरकार से कार्रवाई की मांग की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news