Thursday, December 19, 2024

Kupwara Encounter: जवान की शहादत पर बोले भूपेश बघेल-केंद्र का आतंकवाद खत्म करने का दावा झूठा साबित हुआ

Kupwara Encounter: शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की बैट टीम के हमले में एक भारतीय सेनिक के शहीद होने और मेजर समेत 4 भारतीय सैनिक के घायल होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, “केंद्र सरकार का दावा था कि अनुच्छेद-370 हटने और नोटबंदी के बाद आतंकवाद की समस्या समाप्त हो जाएगी. वो दावा गलत साबित हुआ.”

केंद्र सरकार का दावा गलत साबित हुआ- भूपेश बघेल

रायपुर में मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुपवाड़ा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ पर कहा, “देश के लिए एक और जवान शहीद हुआ है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. एक आतंकी भी मारा गया है. ये हमारे लिए खुशी की बात है. लेकिन केंद्र सरकार का दावा था कि अनुच्छेद-370 हटने और नोटबंदी के बाद आतंकवाद की समस्या समाप्त हो जाएगी. वो दावा गलत साबित हुआ.”

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “भाजपा शासित राज्यों में अग्निपथ योजना के तहत आरक्षण पर उन्होंने कहा, “यहां आरक्षण देने की बजाय उन्हें 16-17 साल की नौकरी क्यों नहीं दे देते.”

पाकिस्तानी सेना के हमले में शामिल होने का शक-रक्षा सूत्र

आपको बता दें, शनिवार सुबह भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के हमले को नाकाम कर दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रक्षा सूत्रों का कहना है कि, भारतीय बलों के खिलाफ हमले में शामिल BAT टीम में उनके SSG कमांडो सहित नियमित पाकिस्तानी सेना के सैनिक होने का संदेह है जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं.

Kupwara Encounter: 1 सैनिक शहीद, 4 घायल, एक पाकिस्तानी आतंकी की हुई मौत

शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी के एक जवान के शहीद होने की खबर है जबकि मेजर समेत 4 भारतीय सैनिक घायल हो गए. इस मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक भी मारा गया. भारतीय सेना के अनुसार, घायल सैनिकों को इलाज के लिए ले जाया गया है. यह घटना कथित तौर पर उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम सेक्टर में कुमकडी चौकी के पास हुई. पिछले एक महीने में कुपवाड़ा में यह चौथी मुठभेड़ है.

ये भी पढ़ें-NITI Aayog meeting: ममता के माइक बंद करने के आरोप को निर्मला सीतारमण ने बताया झूठ, बोली- उन्हें सच बोलना चाहिए

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news