Wednesday, March 19, 2025

भोजपुरी स्टार रितेश पांडे और शिल्पी राज का नया गाना रिलीज,सैड सॉन्ग “रे पगला” कर देगा भावुक

मनोरंजन डेस्क,19 मार्च :  भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रितेश पांडे Ritesh Pandey और मशहूर गायिका शिल्पी राज का नया भावुक कर देने वाला सैड सॉन्ग “रे पगला” रिलीज हो गया है। इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है। रिद्धि एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने का संगीत और बोल बेहद इमोशनल है, जो हर किसी के दिल को छू जाएगा। इस म्यूजिक वीडियो में रितेश पांडे के साथ खूबसूरत अदाकारा तोषी द्विवेदी नजर आ रही हैं, जो अपनी दमदार अदायगी से गाने की भावनात्मक गहराई को और भी प्रभावशाली बना रही हैं।

Ritesh Pandey के लिये रे पगला है खास

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ने अपने नए सैड सॉन्ग “रे पगला” को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं। उन्होंने कहा कि यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। ‘रे पगला’ सिर्फ एक सॉन्ग नहीं, बल्कि एक एहसास है, जिसे हर वो इंसान महसूस कर सकता है, जिसने प्यार में दर्द सहा है। इस गाने में इमोशन्स की गहराई है और इसकी धुन सीधे दिल में उतर जाती है। जब मैंने इसे पहली बार गाया, तो खुद ही भावुक हो गया। रितेश पांडे ने अपने फैंस से इस गाने को ज्यादा से ज्यादा देखने और शेयर करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये गाना सभी के दिलों को छूएगा और लोग इससे जुड़ाव महसूस करेंगे। आप सभी का प्यार और सपोर्ट हमेशा मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है।

रिद्धि एंटरटेंनमेंट ने किया है रिलीज

आपको बता दें कि इस गीत के गीतकार अभिषेक भोजपुरिया और संगीतकार जय गुरुदेव हैं। वीडियो एडिटर आशीष यादव हैं। डी ओ पी सुनील बाबा, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। गाना रिद्धि एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। अगर आप दिल को छू लेने वाले सैड सॉन्ग पसंद करते हैं, तो “रे पगला” आपके लिए ही है। इसे अभी देखें और एंजॉय करें।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news