Sunday, September 8, 2024

Bhojpuri song Bhigi Barsat Me :रोमांस से भरपूर बारिश स्पेशल सॉग ‘भीगी बरसात में 2’ रिलीज..युवाओं को खूब आ रही है पसंद

Bhojpuri song Bhigi Barsat Me : प्रसिद्ध गायक ओम झा और गुल सक्सेना का बहुप्रतीक्षित बारिश स्पेशल रोमांटिक गाना “भीगी बरसात में 2” आज रिलीज हो गया है. यह गाना बेहद खूबसूरत और दिल में उतर जाने वाला है. यूँ कहें कि यह गाना अपने पहले भाग की आगे की कड़ी है, जो बेहद शानदार है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में साहिल झा और आरोही रावत की क्यूट केमेस्ट्री देखने को मिली है, जो दर्शकों के दिलों को छू रही है. गाना वेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुई है और अब दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है.

Bhojpuri song Bhigi Barsat Me release
Bhojpuri song Bhigi Barsat Me release

Bhojpuri song Bhigi Barsat Me दिखी साहिल झा और आरोही की जबर्दस्त कैमिस्ट्री

बात अगर गाने की करें तो “भीगी बरसात में 2” गाने में साहिल झा और आरोही रावत की जोड़ी ने बारिश में भीगते हुए रोमांटिक पलों को खूबसूरती से दर्शाया है. गाने के म्यूजिक वीडियो में दोनों कलाकारों की केमेस्ट्री और रोमांटिक अदाएं लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं, जिसे बैकग्राउंड से ओम झा और गुल सक्सेना की मदमस्त कर देने वाली आवाज का साथ मिल रहा है. दोनों ने अपनी सुरीली आवाज से बारिश की बूंदों के साथ जबरदस्त तालमेल कर ली है, जो सीधा स्रोतों के दिलों के तार को छेड़ने वाली है. इसलिए इस गाने को बेहद पसंद भी किया जा रहा है.

रोमांस से भरपूर ये गाना बना युवाओं की पसंद  

बारिश के मौसम में प्यार और रोमांस का एहसास कराने वाला यह गाना युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. गाने के बोल और संगीत भी बेहद प्यारे हैं, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसको लेकर ओम झा और गुल सक्सेना ने कहा कि वाकई यह गाना शानदार है. दर्शकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया हमें अपने गाने के लिए उत्साहित करती है. उम्मीद है कि यह गाना अन्य बरसात के गानों की तरह चार्ट बस्टर बने.

गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे काफी सराहना मिल रही है. दर्शकों ने साहिल झा और आरोही रावत की परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया है और गाने को कई बार देखा और सुना जा रहा है. “भीगी बरसात में 2” को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और इसे मौजूदा बारिश के मौसम में एक परफेक्ट रोमांटिक ट्रैक माना जा रहा है. आपको बता दें कि इस गाने की गीतकार और संगीतकार खुद ओम झा हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. डायरेक्टर – कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news