Bhojpuri Kajra Mohabbat Song : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना “कजरा मोहब्बत वाला”रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है. गाने ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया और लाखों व्यूज हासिल किए हैं. पवन सिंह की दमदार आवाज और म्यूजिक वीडियो में उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है…
Bhojpuri Kajra Mohabbat Song को लेकर बोले पवन सिंह
गाना सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है. गाने को लेकर पवन सिंह ने कहा, “कजरा मोहब्बत वाला मेरे दिल के बहुत करीब है. इस गाने में मैंने और पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और फैंस से मिल रहा प्यार हमें और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है. शिल्पी राज के साथ गाने का अनुभव शानदार रहा और मुझे खुशी है कि यह गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है.”
कजरा मोहब्बत वाला सांग रोमांटिक अंदाज के साथ साथ धमाकेदार भी है, जिसमें पवन सिंह का स्वैग और अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी गाने की चर्चा तेजी से फैल रही है और फैंस गाने की धुनों पर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. गाने की सफलता पर पवन सिंह ने अपने फैंस का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्यार और समर्थन के बिना यह मुमकिन नहीं था.
गाने को गायक पवन सिंह और शिल्पी राज हैं. गीतकर आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. गाने में पवन सिंह के साथ सुभाश्री फीचर कर रही हैं. निर्देशक और कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं.डीओपी योगेश सिंह हैं. संपादक आनंद कुमार (संटू) हैं. डीआई रोहित सिंह है और व प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा हैं.