Bhojpuri Song Harpal viral : भोजपुरी गाने के लोग कितने दीवाने हैं ये तो सभी जानते हैं. इसी बीच फेमस जोड़ी मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत का पहला गाना ‘हरपल’ आज रिलीज़ होने के साथ साथ वायरल भी हो गया है.

यह एक रोमांटिक और दिल को छू लेने वाला गाना है जिसमे एक बार फिर से मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत की केमिस्ट्री के बार फिर से उभर के सामने आ रही है. यह गाना भोजपुरी में हैं लेकिन इसे कोई भी इंजॉय कर सकता हैं. इस गाने ने भोजपुरी दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है.
Bhojpuri Song Harpal viral है क्योंकि गाना बेहद खूबसूरत और रोमांटिक हैं- मिंटुआ
गाने ‘हरपल’ को लेक्रर मिंटुआ ने कहा कि हमने फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए सरे सरे छोटे वीडियो शेयर किए हैं लेकिन इस बार मैं अपना पहला गाना अपने दर्शकों के बीच लेकर आ रहा हूं. आपने मेरे छोटे वीडियो को बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है उम्मीद है कि आप मेरे पहले गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें.
गाना बेहद खूबसूरत और रोमांटिक हैं. उम्मीद है आप सभी को गाना पसंद आएगा. आगे भी हम आप सभी के लिए एक से बढ़कर एक मनोरंजन के कंटेंट आपके लिए लेकर आते रहेंगे. सोनाली के साथ हमारी केमिस्ट्री अब तक आप सभी को पसंद आती रही है उम्मीद है कि इस गाने में भी आप हमें पसंद करेंगे.
आपको बता दें कि मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत स्टारर इस गाने को कुणाल मिश्रा और सोनाली मिश्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाने के लिरिक्स मिंटुआ के हैं. यह गाना ज्ञान रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.