दिल्ली : हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नये वीडियो सांग ने मार्केट में आते ही धमाल मचा दिया है. खेसारी (Khesari Lal Yadav) का नया वीडियो सांग ‘जून में’ आज रिलीज हुआ है. खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) के स्टारडम का नतीजा है कि गाना रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही यूट्यूब पर वीडियो का व्यूज 6 लाख पहुंच गया है. यानी करीब 6 लाख लोगों ने ये गाना देखा है
Khesari Lal Yadav का दर्द दर्शकों को रुला गया
खेसारीलाल यादव Khesari Lal Yadav एक एक्टर के तौर पर भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं. यही कारण है स्क्रीन पर वो चाहे जिस भी रुप में आये लोग उनपर छप्पर फाड़ प्यार बरसाते हैं. उनके हर एपियरसेंस पर दर्शको की सीटियां और तालियां रुकने का नाम नहीं लेती हैं.
गली सून कर चली जाओगी जून में
आज खेसारी लाल यादव का जो गाना रिलीज हुआ है वो एक सैड सांग है. सिचुयेएशन ये है कि गर्लफ्रेंड की शादी तय हो जाती है. सगाई का मौका है और गर्लफ्रेंड उसे अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाकर चिढ़ा रही है. अपनी प्रेमिका को किसी और का होता देखना हीरो को गंवारा नही है और वो कह उठता है…बेवफाई भरी है तेरे खून में ..गली सून करके चली जाओगी जून में….
Khesari Lal Yadav का ये गाना है बेहद खास
दर्द भरा ये गाना बेहद खास लग रहा है. शायद यही वजह है कि खेसारीलाल यादव Khesari Lal Yadav का ये गाना “जून में” ने धूम मचा दिया है. गाने के बोल भले “जून में” हैं, लेकिन वायरल अभी मई से ही हो रहा है. खेसारी के इस वीडियो सांग को टी सीरीज ने हमार भोजपुरी से रिलीज किया है. खेसारी का यह गाना उनके फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है और वे बेहद गदगद नजर आ रहे हैं.
संंगीत है लाजवाब
खेसारीलाल यादव का यह गाना एक ऐसे दीवाने की है, जिसकी प्रेमिका का इंगेजमेंट होता है . इस दर्द को खेसारीलाल यादव ने अपने खूबसूरती से संगीत में पिरो कर पेश किया है.प्रेमी प्रेमिका के बीच का प्रेम उभर कर इस गाने में सामने आ रहा है. भावनाओं से भरा ये गाना युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. गाना को रिलीज होने के बाद लाखों लोगों ने देख लिया है.
अपने गाने को मिल रही लोकप्रियता से खेसारी लाल यादव भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. “जून में” को लेकर खुद खेसारीलाल यादव ने अपने दर्शकों से कहा कि ये यह गाना बेहद रोमांचक है. हम अपने और भोजपुरी के चाहने वाले लोगों से अपील यही करेंगे कि यह आपका गाना है. इसे आप खूब प्यार और आशीर्वाद दीजिए, क्यूँकि आपका भरोसा मुझे और भी अच्छा करने को प्रेरित करता है. मैं आज जो भी हूँ, अपने चाहने वालों की वजह से हूँ और मेरा हर गाना उन्हें समर्पित है.
बताते चलें कि खेसारीलाल यादव का गाना “जून में” का वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में नेहा पाठक मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं, जो उनकी प्रेमिका के किरदार में हैं. गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखी है. म्यूजिक मोनू सिन्हा का है. निर्देशक आशीष सत्यर्थी हैं.