Friday, January 24, 2025

Bhojpuri film Sanyog at Cannes : कान्स में दिखी भोजपुरी फिल्म संयोग की पहली झलक, दमदार है फिल्म “संयोग” का ट्रेलर

Bhojpuri film Sanyog at Cannes : यशी फिल्म्स और अभय सिन्हा द्वारा प्रस्तुत अनोखी पारिवारिक कहानी पर आधारित फिल्म संयोग कैन्स इंटरनेशलन फिल्म फेस्टिवल में पहुंच चुकी है. फिल्म में  भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे मेन लीड रोल में हैं . बॉलीवुड सुपरस्टार कॉमेडियन राजपाल यादव ने अभय सिन्हा की मौजूदगी में इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर लांच किया. आपको बता दें कि इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी समेत भारतीय भाषाओं की कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होनी है जिसके लिए इंपा अध्यक्ष अभय सिन्हा का सराहनीय प्रयास रहा है. यही वजह है कि इस बार इस वैश्विक मंच पर भोजपुरी फिल्म संयोग की भी स्क्रीनिंग ग्लोबल दर्शकों के सामने की जाएगी.

Bhojpuri film Sanyog at Cannes Film Festival
Bhojpuri film Sanyog at Cannes Film Festival

रापचिक ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज फिल्म के ट्रेलर को राजपाल यादव ने देखा और उसे सराहा भी. कहा कि भारतीय फ़िल्म उद्योग की बात ही कुछ और है. उन्होंने कहा कि हर भाषाओं में बनने वाली फिल्म अब दुनिया भर के दर्शकों के सामने इस महोत्सव के जरिए प्रदर्शित होगी. इसमें भोजपुरी भी शामिल है यह बेहद खुशी की बात है. वही अभय सिन्हा ने कहा कि इस फिल्म की कहानी सात समुन्द्र पार की धरती की है, लेकिन इसका मिजाज पूरी तरह से भोजपुरी समाज से जुड़ा हुआ है और इस फिल्म की कलात्मक प्रस्तुति की गई है जिस वजह से यह अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाने लायक सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म में से एक चुनी गई.

आपको बता दें कि यशी फिल्म्स प्रा. लिमिटेड प्रस्तुत फिल्म संयोग के निर्माता अभय सिन्हा हैं और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं. फिल्म के सह-निर्माता अनिल कुमार सिंह हैं. फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, संजय पांडे, अनीता रावत, संजीव मिश्रा, सूर्या द्विवेदी, जे.नीलम, संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिन्द तिवारी और पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी वासु हैं. संगीतकार साजन मिश्रा व शुभम तिवारी और गीतकार अरबिन्द तिवारी, आशुतोष तिवारी, शेखर, मधुर हैं. कोरियोग्राफर एम. ​​के. गुप्ता (जॉय) और डिजिटल पार्टनर कैप्टन वीडियो प्राइवेट लिमिटेड है.

ये भी पढ़े:- Cannes International Film Festival : कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चलेगा भोजपुरी का जलवा, प्रदीप पांडेय पिंटू करेंगे भोजपुरी सिनेमा की अगुवाई

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news