Monday, December 23, 2024

Bhojpuri Film Jaya Premiere : दलित हितों की बात करने वाली पहली भोजपुरी फिल्म “जया” का पटना में हुआ प्रीमियर

Bhojpuri Film Jaya Premiere , पटना : मसान, अमर सिंह चमकीला श्रेणी की पहली भोजपुरी फिल्म “जया” का भव्य प्रीमियर आज राजधानी पटना के सिने पोलिस में हुआ . दलित हितों की बात करने वाली पहली भोजपुरी फिल्म “जया” के भव्य प्रीमियर पर फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक धीरू यादव, लेखक धर्मेंद्र सिंह और कलाकार दयाशंकर पाण्डेय व माही श्रीवास्तव उपस्थित रहे। फिल्म “जया” एक सशक्त संदेश देती है और समाज में दलितों के अधिकारों और संघर्षों को प्रमुखता से प्रस्तुत करती है. प्रीमियर के दौरान फिल्म को लेकर उत्साह और उत्सुकता देखी गई. वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फ़िल्म के को- प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं.

Bhojpuri Film Jaya Premiere पर बोले निर्माता- समाज में जागरुकता फैलायेगी ये फिल्म   

निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा, हमारी फिल्म ‘जया’ एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उजागर करती है और हमें गर्व है कि हम इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. निर्देशक धीरू यादव ने फिल्म की कहानी और उसके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला. लेखक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और दलितों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को बदलना है. प्रमुख कलाकार दयाशंकर पाण्डेय और माही श्रीवास्तव ने अपनी भूमिकाओं के बारे में बात की और फिल्म की सफलता के प्रति अपनी उम्मीदें जताईं.

Bhojpuri Film Jaya Team at Patna
Bhojpuri Film Jaya Team at Patna

फिल्म “जया” को दर्शकों और समीक्षकों द्वारा सराहा गया और इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक फिल्म के रूप में माना जा रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा को एक नई दृष्टि देने की कोशिश की गयी है. डिजिटल के नए दौर में “जया” जैसी फिल्मों से भोजपुरी सिनेमा का पुनर्जीवन होने की आस बंधने लगी है.

निर्माता रत्नाकर कुमार की इस फिल्म में निर्देशक धीरू यादव ने प्रशंसनीय काम किया है. फिल्म की कहानी किसी ऐसे कस्बे की है, जिसके किनारे गंगा घाट है और जहां दिन रात छोटी छोटी चिताएं जलती रहती हैं. घाट का डोम राजा अपनी बिटिया जया को अच्छे स्कूल में दाखिला दिलाता है और एक दिन मंच पर इनाम मिलने के समय बिटिया अपने पिता को भी बुला लेती है. इसी के बाद जया का जीवन मुसीबतों में घिरने लगता है. ब्राह्मणों का एक बेटा उससे प्यार करता है, लेकिन जब इस प्रेम को साबित करने की जरूरत होती है तो वह विदेश चला जाता है. यहां जया के साथ आठ-10 साल में जो होता है, वो देखने के लिए आपको सिनेमा घर की ओर रुख करना होगा.

फिल्म में माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं.फिल्म के डीओपी समीर सय्यद और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. म्यूजिक साहिल खान एंड धीरू यादव, लिरिक्स शकील आज़मी,  एग्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसट, बिज़नेस हेड इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), कोरियोग्राफर महेश आचार्य, एडिटर सनी सिंह, डीआई निमेष चौधरी, बैकग्राउंड म्यूजिक एसएस ब्रदर, मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, वीएफएक्स सोनू मधेसिया,सिंक साउंड शत्रुघ्न सिंह,एसोसिएट डिरेक्टर सतीश दुबे, आर्ट सिकंदर विश्कर्मा एंड चंदन आर्ट, प्रोडक्शन जुबेर शाह, स्टिल फोटोग्राफर पंकज सक्सेना,पब्लिसिटी डिजाइन सागर सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news