Wednesday, February 5, 2025

भोजपुरी दबंग की टीम ने शुरू की CCL 2025 की तैयारी,कप्तान मनोज तिवारी और निरहुआ मेंटोर रवि किशन में विचार मंथन

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की धड़कन, भोजपुरी दबंग्स ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग CCL 2025 के खिताब को अपने नाम करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। टीम ने दिल्ली के गुरुग्राम स्थित स्पोर्ट्सक्यूब में अपने अभ्यास सत्र की शुरुआत कर दी है। कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ के नेतृत्व में टीम जोश और जज्बे से भरी हुई है, जिसमें रवि किशन , पवन सिंह और खेसारीलाल यादव भी शामिल हैं। इस बार भोजपुरी दबंग्स हर मुकाबले में विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

CCL 2025 के लिए तैयारी शुरू

भोजपुरी दबंग्स की टीम विगत 15 दिनों से नेट प्रैक्टिस और फिटनेस ट्रेनिंग पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के प्रशिक्षण सत्र में खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कौशल को निखारने का काम किया है। कप्तान मनोज तिवारी ने अभ्यास सत्र के दौरान कहा, “इस बार का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है, और इसके लिए हम सभी खिलाड़ी 100% योगदान देने को तैयार हैं।” उपकप्तान निरहुआ ने भी अपनी तैयारी का जिक्र करते हुए कहा, “हमारा ध्यान आक्रामक खेल और टीम वर्क पर है। जीत का स्वाद चखने के लिए हम सब पूरी मेहनत कर रहे हैं।”

CCL 2025
CCL 2025

कई बड़े सितारों ने किया नेट प्रैक्टिस

टीम के इस अभ्यास सत्र में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे जैसे रवि किशन, पवन सिंह, और खेसारीलाल यादव ने भी नेट पर अभ्यास किया। इन सितारों ने कहा कि इस बार भोजपुरी दबंग्स को ट्रॉफी लेकर ही लौटना है। टीम के अन्य सदस्य जैसे खिलाड़ी सह मैनेजर विकास सिंह वीरप्पन, कोचिंग स्टाफ और फिटनेस एक्सपर्ट्स भी अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सभी खिलाड़ी मैच प्रैक्टिस के साथ-साथ व्यक्तिगत फिटनेस पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं।

CCL 2025
CCL 2025

प्रायोजकों को CCL 2025  से खास उम्मीद

भोजपुरी दबंग्स के प्रमुख प्रायोजक भारतरिज़िन प्रा. लिमिटेड के सुशील शर्मा, सुशील मलिक, राहुल मिश्रा, और कनिष्क शील ने भी टीम की तैयारियों को देखकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, “भोजपुरी दबंग्स की इस मेहनत और प्रतिबद्धता को देखकर हमें पूरा विश्वास है कि टीम इस बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी।”

भोजपुरी दबंग्स ट्रॉफी के लिए लगाएगा जोर

भोजपुरी दबंग्स ने पिछले सीजनों में कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन ट्रॉफी जीतने का सपना अभी अधूरा है। इस बार टीम ने पिछली गलतियों से सबक लेते हुए नई रणनीतियों को अपनाया है। हर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है। टीम की तैयारी को देखते हुए फैंस भी बेहद उत्साहित हैं।

वैसे भोजपुरी दबंग्स के लिए यह सीजन किसी चुनौती से कम नहीं है। हर मैच में जीत हासिल करने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। टीम का ध्यान आक्रामक खेल, टीम वर्क, और मानसिक दृढ़ता पर है। अब देखना यह है कि क्या यह मेहनत और जुनून उन्हें CCL 2025 की ट्रॉफी जीतने में सफल बनाता है या नहीं। फैंस की उम्मीदें और टीम का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news