संवाददाता मिथिलेश कुमार, रोहतास (Rohtas): रोहतास में किसान आंदोलन का असर देखने को मिला. यहां संयुक्त किसान मोर्चा तथा ट्रेड यूनियन ने मोदी सरकार पर मजदूर, किसान और जनता विरोधी होने का आरोप लगाया है. ग्रामीण किसान यूनियन के भोले शंकर ने बताया कि मोदी सरकार किसान, आम जनता के साथ लोकतंत्र विरोधी भी हैं. किसान और मज़दूर संगठनों ने रोड जाम की और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.
भाजपा सरकार तानाशाहों की सरकार है-अशोक बैठा
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के अशोक बैठा ने बताया कि भाजपा सरकार तानाशाहों की सरकार है. लोकतंत्र को कुचला जा रहा है मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. किसानों की मांग पर लाठी चार्ज किया जा रही है. किसानों की फसल का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है. एमएसपी गारंटी कानून नहीं लागू की जा रही है. साथ ही किसानों के आंदोलन को हरियाणा में कुचला जा रहा है. किसानों पर हथियार चलाए जा रहे हैं.
रोहतास में किसानों के भारत बंद का असर देखने को मिला. यहां संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियन ने मोदी सरकार पर मजदूर, किसान और जनता विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सड़कें जाम की #FarmerProtestInDelhi #BharatBandh #farmerprotests2024 #FarmersProtest #Bihar #BiharNews pic.twitter.com/0W8GeqKsaW
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 16, 2024
हरियाणा सरकार को बरखास्त किया जाए
अशोक बैठा ने मांग की कि किसानों पर दमन करने वाली हरियाणा सरकार के बरखास्त करा जाए, इसके साथ ही दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने तथा किसानों के लिए एमएसपी कानून गारंटी देने आदि मांगो को भी माना जाए. बैठा ने कहा कि ये भारत बंद किसानों की मांगे जिसमें एमएसपी मुख्य है उसके लिए किया जा रहा है.
मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन बड़ा होगा
किसान मज़दूर संगठनों ने शुक्रवार को किसानों की मांगों के समर्थन में मार्च निकाला और सासाराम में सड़क को जाम किया. इस दौरान काफी संख्या में अखिल भारतीय किसान संयुक्त किसान महासभा तथा विभिन्न ट्रेड यूनियन के लोग मौजूद रहे. लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.