Sunday, December 22, 2024

Bettiah में हथियार के बल पर लूट की कोशिश, पकड़े जाने के डर से फायरिंग कर हुए फरार

संवाददाता सोहन प्रसाद ,बेतिया : Bettiah में नरकटियागंज बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल से दो अपराधियों ने रुपया छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर कार्यपालक सहायक पर बदमाशों ने फायरिंग की. बुलेट से कार्यपालक सहायक के पास से निकली और वो बाल बाल बचे. शोर मचाने पर पर बदमाश चीनी मिल रोड की ओर भागने लगे. सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने जांच पड़ताल कर छापेमारी भी की लेकिन बदमाश पकड़ में नही आ सके.

Bettiah
                                                                        Bettiah

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के कार्यपालक सहायक. जिनके साथ ये घटना हुई, उनकी सूचना के आधार  पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी खंगाले जा रहे है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि कार्यपालक सहायक अपनी डिजिटल लाइन की दुकान बंदकर स्कूटी से घर जा रहे थे. अचानक कॉलेज नहर रोड के पीछे से दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनकी बाइक रोक दी और बैग मांगने लगे. कार्यपालक सहायक ने जब बैग देने से इंकार किया तब बदमाशों ने कट्टा से फायरिंग करना शुरू कर दिया. शोर मचाने पर बदमाश पकड़े जाने के डर से भाग गए. शिकारपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्यपालक सहायक के आवेदन पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Bihar Small Entrepreneur Scheme : मुख्यमंत्री ने बिहार लघु उद्यमी योजना का किया शुभारंभ, पोर्टल का भी किया लोकार्पण

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news