Tuesday, March 11, 2025

Bihar Floor test: 12 फरवरी को होगा बिहार में बड़ा खेला, जानिए किसने कहा छिपाये विधायक और कितने विधायक है लापता

पटना में सियासी तापमान इतना बढ़ गया है कि सभी पार्टियों के पसीने छूटने लगे है. पार्टियां अपने विधायकों को मुर्गियों की तरह दबोच कर दड़बों में बंद करने में लगी है. खबर है कि जेडीयू के 5 तो बीजेपी के 2 विधायक लापता होने थे, हलांकि बीजेपी का दावा हे कि अब उसके सभी विधायक गया पहुंच गए है. आरजेडी और महागठबंधन की बैठक में भी एक विधायक कम रहा.
विधायकों को घेर के रखने का सिलसिला सबसे पहले कांग्रेस ने शुरु किया, सबसे पहले अपने विधायकों को तेलंगाना भेजा, फिर बीजेपी ने गया में प्रशिक्षण शिविर के नाम पर तो अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरजेडी ने भी अपने विधायकों को तेजस्वी यादव के घर पर घेर के रखा है.

आरजेडी विधायक रहेंगे तेजस्वी के घर

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार शाम पहले आरजेडी नेताओं की बैठक बुलाई फिर अचानक महागठबंधन के साथियों को भी बुलाया क्योंकि कांग्रेस के विधायक हैदराबाद में है इसलिए लेफ्ट के नेता तेजस्वी के घर पहुंचे. खबर है की दो घंटे चली इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायक को रोक लिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक आरजेडी के 79 में से 78 विधायक बैठक में आए थे. बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी बैठक में शामिल नहीं हुई. खबर ये भी है कि 78 नेताओं को कहा गया है कि वो 12 फरवरी तक तेजस्वी के घर रहेंगे और उन्हें अपने घरों से गर्म कपड़े और दवाइयां मंगा लेने को कहा गया है. बताया जा रहा है कि आरजेडी को भी अपने 4 से 5 विधायकों के पाला बदलने का डर है. हलांकि आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया है कि 12 फरवरी को बहुत रोमांचक खेला होगा.

वाम दल विधायक ने भी किया खेला होने का दावा

इस बीच शनिवार सुबह सीपीआई एमएल के दो विधायक महबूब आलाम और सत्यदेव राम हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी से मिलने गए थे. हलांकि दोनों पक्षों ने मुलाकात को गैर राजनीतिक बताया लेकिन वाम दल के विधायक सतेंद्र यादव ने दावा किया कि “सब तय है, खेला होकर रहेगा. बीजेपी और जेडीयू अपने-अपने लोगों को संभाल नहीं पाए. अब तो ये तय है खेला होकर रहेगा. आंकड़ा से होगा, सदस्य से होगा. आप इसकी चिंता मत कीजिए. 12 तारीख को नीतीश कुमार की कहानी खत्म है.”

बीजेपी विधायक पहुंचे गया

इस बीच बीजेपी ने अपने सारे विधायक गया में जमा कर लिए है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि विधायकों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए यहां लाया गया है. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रत्येक चुनाव से पहले इस तरह का शिविर का आयोजन किया जाता है.
हलांकि पहले ये खबर आ रही थी कि बीजेपी के इस प्रशिक्षण शिविर में 2 विधायक नहीं पहुंचे हैं. रश्मि वर्मा और विनय बिहारी के नहीं पहुंचने की खबर मीडिया में चलने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वे रास्ते में हैं, आ जाएंगे.

नीतीश कुमार भी हैं परेशान

बात अगर जेडीयू की करें तो खबर है कि नीतीश कुमार भी परेशान है. शनिवार दोपहर पटना में मंत्री श्रवण कुमार की आवास पर आयोजित जेडीयू विधायकों के भोज में पार्टी के 8 विधायक नहीं पहुंचे. ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी जानकारी मिलते ही सीएम नीतीश कुमार भी आनन फानन में वहाँ से निकल गए. जो विधायक भोज में नहीं आए वो हैं डॉ. संजीव, शालनी मिश्रा, गुजेश्वर शाह, गोपाल मंडल, बिमा भारती, अमन हजारी, दिलीप राय और सुदर्शन. वैसे भोज खत्म होने तक तीन विधायकों के पहुंचने की खबर आने लगी थी. बहरहाल रविवार को भी 11 फरवरी को मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर भोज का आयोजन किया गया है जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये 5 विधायक वहां पहुंचते है.

कांग्रेस के विधायक तेलंगाना में है

बात अगर कांग्रेस की करें तो उसने एक हफ्ते पहले ही अपने 19 विधायकों को दिल्ली बुला सीधे तेलंगाना भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Floor Test: बिहार में लगेगा राष्ट्रपति शासन, आरजेडी विधायक का दावा-नीतीश कुमार के पास नहीं है बहुमत, विधानसभा करेंगे भंग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news